What is a Blockchain in Hindi : क्या है ब्लॉकचैन और कैसे काम करती हैं? Best 2024

What is a Blockchain in Hindi

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज मैं आपको इस आर्टिकल Blockchain क्या हैं (What is a Blockchain Technology in Hindi) में आपको आज पूरी डिटेल में इसकी जानकारी देने वाला हूँ, जो आपके बहुत ही काम आएगी, और आप इसके साथ ही जानेंगे कि ये ये ब्लॉकचैन होती क्या हैं, और ये कैसे काम करती हैं, तो आइये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल के साथ।

तो क्या आपको पता हैं, कि Bitcoin के पीछे की Technology क्या हैं? और यह किस तरह से Bitcoin का सम्बन्ध Blockchain से हैं, इसके बारे में आज आप सम्पूर्ण रूप से जानेंगे, की ये काम कैसे करती हैं, तो यहाँ आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा, कि What is a Blockchain Technology in Hindi क्या हैं, और यह क्यों इसके विषय में जानना आपके लिए आवश्यक हैं।

Blockchain Technology हमारे भविष्य को पूरी तरह से बदल सकता हैं, ये बात काफी हद तक सही भी है लेकिन ऐसे बोलने से रो समझ नही आयेगा, लेकिन हमे Blockchain Technology को पूरी तरह से समझना और जानना होगा कि इसके अलग-2 पहलुओ पर आपको सोच विचार भी करना होगा, तो कही जाकर हम इसे मौजूदा Technology से बेहतर होने को बोल सकते हैं।

आपको शायद पता हो कि Blockchain को अपनाने कि गति बहुत ही ज्यादा धीमी है, लेकिन इसके Technology Experts का यहाँ पर मानना यह भी हैं, कि इसके आने वाले समय में इसकी गति धीरे-2 तेज होने वाली हैं, जो कि हमारे लिए एक बहुत ही अच्छी खबर हो सकती हैं, और हमारे आने वाले भविष्य में ये Technology पुरी दुनिया को बदलने वाली हैं।

किसी भी सरकारी नौकरी की अपडेट जानने के लिए क्लिक करे : Competition Kendra

तो आज मेने सोचा क्यों ना आप लोगो को इस Blockchain Technology के बारे में आपको आज पूरी तरह से सम्पूर्ण जानकारी दूँ, जिसे कि आपको इसे समझने में आसानी हो और आप इसके बारे में काफी कुछ जान पाये, तो चलिए अब ज्यादा देर ना करते हुए आपको हम Blockchain क्या होता है in Hindi में समझाते है।

ब्लॉकचैन तकनीक क्या है? (What is a Blockchain Technology in Hindi)

अगर आपने हमारी और भी पोस्ट पड़ी होंगी तो आपको थोडा बहुत पता होगा, कि Blockchain एक Digital Ledger हैं क्या आपको पता हैं कि ये Ledger क्या होता हैं, और Ledger एक ऐसा Book होता हैं, जो कि ऐसे Account को रखता हैं, जहाँ पर Debits और Credits Transactions Post होते रहते हैं, और वो Book से जहाँ की Original Entry होती हैं, यानि कि ये भी कह सकते हैं, कि Original Book से Entry इस Ledger में Update होती रहती हैं।

अब आपको Blockchain Technology को आसान शब्दों में समझाते हैं?

यहाँ मान लो कि आपके पास एक File Of Transactions (a “Node”) जो कि आपके Computer (a “Ledger”) में हैं, और आपके दो Government Accountants (जिन्हें हम लोग “Miners” कहते हैं) के पास भी उन्ही की सेम File उनके पास एक System में हैं, (इसलिए ये है “Distributed”) अगर आप यहाँ पर एक Transaction करते है, तो आपका वह Computer उन दोनों Accountant को तुरन्त ही E-mail भेज देता है, और उन्हें इसकी तुरन्त ही Inform करने के लिए भेज देता हैं।

यहाँ पर जो भी इन दोनों मे से पहले Check करता हैं, और जो इसे आखिरकार Validate कर “Reply All” Press करता हैं, वही इसके साथ वह अपनी Logic को भी Attach कर देता हैं, और उस Transaction को भी Verify करने के लिए और फिर इसे ही “Proof Of Work” भी कहा जाता हैं।

अगर वह इसी बीच दूसरे वाला भी Accountant भी इसे Agree कर लेता हैं, तब दोनों लोग अपने Files Of Transactions को Uodate कर लेते हैं, और फिर इसे पूरी तरह के Process या Concept को ही Blockchain Technology कहा जाता हैं।

इस Blockchain Technology का अविष्कार किसने किया था?

शायद अगर आपको पता हो तो इस Blockchain Technology को Invent Satoshi Nakamoto ने साल 2008 में इसका अविष्कार किया था, ताकि वो इसे Cyptocurrency Bitcoin में उसके Public Transaction Ledger के हिसाब से कर सकें, लेकिन ये सब करने के पीछे Satoshi Nakamoto का ही एक मुख्य उद्देश्य था, लेकिन वो एक Decentralized Bitcoin Ledger – The Blockchain को बनाना चाहते थे, जो कि लोगो को उनके ही पैसे को Contraol करने की क्षमता दिया करता हैं, जिससे कि कोई भी Third Party या कोई भी Givernment भी कभी भी इन पैसों को Access या Monitor ना कर सकें।

इस Bitcoin का जो Creator हैं, वो Satoshi जो की 2011 में अचानक ही गायब हो जाता हैं, और उनके पीछे इस Open Source Software को छोड़ जाते हैं, जिसे कि Bitcoin Users इसे उपयोग कर सके और इसे Update और हमेशा Improve कर सकें।

लेकिन यही पर बहुत से लोगो का यह भी मानना हैं, कि Satoshi Nakamoto नाम का कोई इंसान ही नही था, और बताते हैं ये सिर्फ एक काल्पनिक Character हैं, वैसे ही इसकी सत्यता को लेकर किसी के पास भी इनकी सही जानकारी नही हैं।

Also Read : Top 10 Cryptocurrency Exchange in India | भारत में क्रिप्टोक्यूरेंसी कहां से खरीदें? Best 2024

यह Bitcoin के लिए Blockchain का Invention एक ऐसा पहला Digital Currency है, जो कि Double Spending Problem को हल कर सकता हैं, और इसे बिना किसी Trusted Central Authority या फिर Central Server के सहायता करके इस Blockchain Technology को बहुत सारे दूसरे Apps का भी Inspiration रहा हैं।

Blockchain के विषय में हमें क्यों जानना चाहिए?

इस Blockchain की मुख्य रूप से 3 बाते हैं, जो आपको जानना आवश्यक हैं :

1. इस Blockchain Technology को Publicly Exist करने की यहाँ कोई आवश्यकता नही हैं, और ये Privately भी Exist कर सकता हैं – जहाँ पर Nodes केवल Simply Points होते हैं, जिसमे से एक Private Network में और Blockchain एक Distributed Ledger के ही तरह से काम करता हैं।

2. इस Block-chain Technology की पहुँच तो Finance से भी कई ज्यादा हैं, और इसे किसी भी Multi-Step Transaction जहाँ Traceability और Visibility की आवश्यकता होती हैं, और वही इसे अप्लाई किया जा सकता हैं, और इस Supply Chain जो कि एक Notable Case हैं, और इसे जहाँ की Blockchain इसे उपयोग करके Leverage और Manage करने साथ ही Sign Contracts और Product Provenance को Audit करने के लिए इसे किया जा सकता हैं।

3. इस Blockchain कि Exponential और इसकी Disruptive Growth तभी आ सकती हैं, जब कि Public और Private Blockchain एक ही साथ Converge करे और ऐसे में एक Ecosystem में जहाँ की Firms, Customers और Suppliers जब एक साथ मिलकर ये लोग Collaborate करे, तब एक Secure, Auditable और एक Virtual Way में रहेंगे।

Blockchain कितना ज्यादा Secure हैं?

जहाँ भी internet की बात आती हैं, तो लगभग वहाँ कोई भी चीज Secure नही हैं, लेकिन वही अगर इस Blockchain Technology की बात करे तो इस Technology की तुलना में बहुत हद तक “Unhackable” हैं, जो कि Blockchain में कोई भी इसके Transaction करने के लिए पुरे इस Network के सभी Nodes को Agree होना पड़ता हैं, फिर वह तभी जाकर वो एक Transaction Valid होता हैं, जिसके लिए यहाँ पर कोई भी Single Entity ये नही कह सकते हैं, कि Transaction हुआ है या नही।

आपको बता दे कि इसे Hack करने के लिए आपको यह Bank के जैसे केवल एक System को Hack करने से यह Hack नही होता हैं, बल्कि इसके पुरे Network में स्थित सभी System को यहाँ Hack करना होता हैं, जो इसे Hack करना इतना आसान नही होता है, इसकी Technology को करना।

Internet Technology v/s Blockchain Technology

तो आज हम इन दोनों ही Technology की बात करे तब यहाँ लोग Computers को Allow करती हैं, और इसी Information को Exchange करने के लिए वही इस Blockchain Computers को भी Allow किया करती हैं, और इस Information को भी रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता हैं।

ये दोनों ही बहुत ज्यादा Computers (Nodes) का उपयोग किया करते हैं।

आज हम internet और blockchain के विषय में चलिए कुछ नया जानते हैं

इस Digital Revolution का पहला जेनेरशन इ हमारे लिए ही Internet of Information लाया हैं, वही इसके सेकंड जेनेरशन जो कि Powered by Blockchain Technology हैं, जिसने हमारे सामने सारे Internet of value को पेश किया था और एक नया प्लेटफ़ॉम दिया जो कि इसे बिजनेस की दुनिया को Reshape कर देगा, और इसे पुराने Order of Human Affairs को और भी बेहतर बनाता हैं।

इस पर Trust को Establish करने के लिए Mass Collaboration चाहिए और कुछ Clever Code इसे Implement करने के लिए वही इस पुराने से तौर तरीके में इस Powerful Intermediaries जैसे Governments और Bank में आवश्यकता पड़ती हैं, और इसलिए ही हम सब कह सकते हैं, कि Blockchain Technology हम से ही बनती हैं, और यह हमारे लिए ही काम करती है, इसे हम ही Control करते हैं, जी कि इसे बहुत ही Secure और विस्वसयोगी बनती हैं।

Blockchain Technology के पीछे की Technology

आपको बता दे कि Blockchain के पीछे जो उसकी मुख्य Technology हैं, वो केवल मुख्य रूप से तीन प्रकार की है, जो हमने नीचे दे रखी हैं :

  • Private Key Cryptography
  • P2P Network (Peer-2-Peer)
  • Program (The Blockchain’s Protocol)

Also Read : Crypto Currency Investment in India | भारत में क्रिप्टो करेंसी निवेश करने के बारे मे जाने Best 2024

Blockchain Technology की हमे जरूरत क्यों हैं?

आपको बता दे कि यह सबसे Critical Area है, जहाँ Blockchain हमारी सहायता करता है, और यह हमे Guarantee भी देता हैं, कि इसकी Validity of a Register में इसे बिलकुल नही किया जा सकता हैं, लेकिन इसके Network में Connect हुए सारे Distributed System के Registers, इन सभी Registers में Secure Validation होने के बाद ही इसके Transaction में Valid कहा जाता हैं।

Blockchain Technology के Apps इनमे Following Areas में भविष्य हैं?

अब आपको हम बताते हैं, कि ऐसे वो कौन-2 से Areas हैं, जहाँ पर Blockchain Technology का उपयोग किया जा सकता हैं :

  • Smart Contracts
  • Supply Chain Management
  • Asset Protection
  • Personal Identification
  • Payment Processing
  • Crowdfunding

Real-Life Apps Blockchain Technology

आप इस Technology के बेसिक कांसेप्ट को तो समझ ही गए होंगे, तो चलिए आइये जानते हैं, कि आखिर इन्हें कहा Real-Life Apps में उपयोग किया जा सकता हैं।

  • Follow My Vote
  • Arcade City
  • ShoCard
  • Symbiont
  • Bitnation
  • ChainLink

Public और Private Blockchain में क्या अंतर हैं?

आपको बता दे कि वैसे ये Blockchain के बहुत सारे वैराइटी हैं, लेकिन ये सभी प्राय मुख्य रूप से दो केटेगरी में ही आते हैं, पहला Public और दूसरा Private.

  • Public Blockchain किसी को भी देखने और इसके ट्रांसेक्शन सेंड करने के लिए यह अवसर देती हैं, कि जब तक की वो इस Consensus Process का एक हिस्सा हैं।
  • Private Blockchain यहाँ पर इसके विपरीत में किसी Distributed Ledger में लिखने में जो रेस्ट्रिक्शन पड़ता हैं, वह किसी भी Group of Employees जो कि उस Organization के लिए काम में आती हैं, और इसके साथ ही इसमें और भी इसके दूसरे रेस्ट्रिक्शन होते हैं।

Blockchain Technology – इसके Criticisms और Challenges

वैसे इस Blockchain Technology के बहुत सारे Advantages है, लेकिन फिर भी इनकी कुछ कमियां भी हैं जिनके बारे में आप जान लीजिए –

  • अधिक पॉवर की आवश्यकता
  • Private Key की Security
  • Transaction Speed

Blockchain का Future

आपको यहाँ तक Blockchain का क्या इस्तेमाल है, समझ में आ ही गया होगा, और ये किस तरह से कामो में लिया जाता हैं, और ये इसकी जो Information को लकत जो आज हमारी सोच हैं, उसको इसने बदलकर रख दिया हैं, कि इसे कहा और कैसे इसकी इनफार्मेशन को स्टोर किया जा सकता हैं, और इसके इस इनफार्मेशन को कौन Access कर सकता हैं, और हम इस Information का क्या कर सकते हैं।

इससे यहाँ पर एक बात तो साफ़ ही हो गयी, कि इस What is a Blocakchain Technology को लोग इतनी जल्दी और आसानी से नहीं सीख सकते हैं, और ये ना ही रातोंरात तो आने वाला नहीं है, क्यूंकि ये हर कदम पर काफी Traditional और Technology को चुनौती देता है।

FAQ What is a Blockchain in Hindi

Q. ब्लॉकचेन का मतलब क्या होता है?

Ans : ब्लॉकचेन एक डेटा बेस है, जो आपकी किसी भी तरह की संपत्ति को एक पीयर-टू-पीयर में बांटता है। जैसा कि ब्लॉकचेन नाम से साफ होता है कि इसमें आपका डेटा ब्लॉक में स्टोर किया जाता है, जो एक चेन में एक साथ जुड़े होते हैं। 

Q. ब्लॉक चेन क्या है उदाहरण सहित?

Ans : खुदरा कंपनियां आपूर्तिकर्ताओं और खरीदारों के बीच माल की आवाजाही को ट्रैक करने के लिए ब्लॉकचेन का उपयोग करती हैं। उदाहरण के लिए, – अमेज़ॅन रिटेल ने एक वितरित बहीखाता प्रौद्योगिकी प्रणाली के लिए एक पेटेंट दायर किया है

Q. ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी सरल शब्दों में क्या है?

Ans : ब्लॉकचेन तकनीक एक ऐसी संरचना है जो पीयर-टू-पीयर नोड्स के माध्यम से जुड़े नेटवर्क में कई डेटाबेस में जनता के लेन-देन संबंधी रिकॉर्ड, जिसे ब्लॉक भी कहा जाता है, संग्रहीत करती है, जिसे “चेन” के रूप में जाना जाता है।

Q. ब्लॉकचेन का उपयोग क्यों करें?

Ans : ब्लॉकचेन मल्टीस्टेप लेनदेन के सत्यापन और ट्रैसेबिलिटी की सुविधा प्रदान करता है जिसके लिए सत्यापन और ट्रैसेबिलिटी की आवश्यकता होती है । यह सुरक्षित लेनदेन सुनिश्चित कर सकता है

तो आज आप इस आर्टिकल What is a Blockchain मे काफी अच्छे से समझ गए होंगे कि आखिरकार ब्लॉकचैन क्या होती है, और ये किस तरह काम करती है, और इसका उपयोग क्यो करना चाहिए यह आप इसमे अच्छे से समझ गए होंगे।

More About Blockchain

आप इन्हे भी पढ़ सकते है :

What is Bitcoin Mining in Hindi : क्या है बिटकॉइन माइनिंग और इसे कैसे करें Best 2024

How to Trade in Cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के बारे मे जाने Best 2024

Top Crypto To Invest In 2023 In Hindi-फायदे का सौदा!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल What is a Blockchain को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ इसे साझा भी किया।

Leave a Comment