Bitcoin Kya Hai in Hindi : बिटकॉइन क्या है हिन्दी मे जाने? Best 2024

Bitcoin Kya Hai

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल Bitcoin Kya Hai इसमें आपको काफी कुछ डिटेल के साथ बताने वाले हैं, कि आख़िरकार ये बिटकॉइन होता क्या हैं, क्योंकि आज कल आज TV या फिर News में इसका नाम जरूर सुनते होगा, क्योंकि ये पिछले कई सालों से काफी ज्यादा चर्चा में हैं, तो आज आपके मन भी में उठा होता कि आखिर ये Bitcoin Kya Hai और ये कैसे काम करता है, इसे रखा कहा जाता हैं, तो अब आपको कही जाने की जरूर नही है हम आपको बताते है, बिटकॉइन क्या है।

आपको बता दे कि बिटकॉइन को 2008 में लॉन्च किया गया था, और इसे Satoshi Nakamoto ने इसका आविष्कार किया था, जो कि एक सॉफ्टवेयर के रूप में किया गया था, फिर इसे 2009 में मई को ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में इसे जारी कर दिया था, लेकिन बताते हैं, कि इनके बारे में अभी तक किसी को सही से पता नही है, और कहा जाता है, कि ये 2011 में अचानक गायब भी हो गए, जिसके बारे में आज तक नही पता ये कौन थे। और कहा से आये थे, तो आइये जल्दी से जानते है Bitcoin kya hai।

किसी भी सरकारी नौकरी की अपडेट जानने के लिए क्लिक करे : Competition Kendra

बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी क्या हैं? (Bitcoin Kya Hai)

तो दोस्तों आपको बता दे कि ये Currency एक ऐसी मुद्रा हैं, जिसकी मदद से हम अपने लिए कोई भी सामान को सुविधा या फिर सेवा के लिए खरीद सकते हैं, और हर देश म3 अपनी-2 एक अलग Currency होती हैं, फिर उन पर उनका ही नियंत्रण होता हैं।

यहाँ पर भी ठीक उसी प्रकार Bitcoin भी एक Digital Currency हैं, जो कि पूरी तरह से आभासी हैं, लेकिन हम इसे ना तो देख सकते है, और न ही उसे हम छू सकते हैं।

इस Bitcoin का इस्तेमाल केवल और केवल Online ही किया जाता है, इसके साथ ही दोस्तों आपको एक जरुरी बात बता दे कि वह यह है, कि इस Currency पर किसी का भी बिलकुल नियंत्रण नही हैं,  अर्थात इसको नियंत्रित करने के लिए कोई एक रेगुलेटरी अथॉरिटी नही हैं।

Bitcoin का उपयोग क्यों किया जाता हैं।

Bitcoin Kya Hai : आपको कुछ इस तरीके से समझाते हैं, मान लो हम कोई Online समान या भी कोई सेवा को खरीदते हैं, तो उसके लिए आपको Payment अपने Debit Card/Credit Card/Online Banking के द्वारा किया जाता हैं, यानि कि यहाँ पर Buyer और Seller के बीच में जो Payment होता हैं, लेकिन उसमे तो Bank की भागीदारी जरूर होती होगी, और इस सुविधा को प्रदान करने के लिए Bank हमसे Charge भी काटता हैं।

लेकिन इसके विपरीत ही Bitcoin पेअर टू पेअर System पर यह काम करता हैं, लेकिन इसमें से Transaction बिना किसी Debit Card/Credit Card/Online Banking के यहाँ दो यूजर्स के बीच होता हैं, और यह Transaction सबसे सुरक्षित और तेज होता हैं।

Also Read : How to Buy Bitcoin in India | इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें Best 2024

इस Bitcoin का इस्तेमाल आजकल बहुत ही ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है, और इसके साथ ही इसे पुरे दुनिया में बहुत से लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे है, लेकिन आपको में इसकी एक जरुरी बात बताता हूँ, कि इसे अब तक किसी भी वैधानिक रूप से किसी भी देश से इसे मान्यता नही मिली हैं।

Bitcoin Wallet क्या हैं?

Bitcoin जो कि एक तरह की Digital Currency हैं, लेकिन इसको रखने के लिए भी Digital Locker की जरुरत होती हैं, लेकिन फिर इसे Bitcoin Wallet कहा जाता हैं, और आपको Internet पर बहुत सारे Software और Cloud Based Wallet हैं, जिस पर हम सब लोग अपना Account Create करके Bitcoin को रखते है।

Bitcoin को कैसे प्राप्त करे?

मेरे प्यारे भाईयो हम लोग Bitcoin को कई तरीको से इसे प्राप्त कर सकते हैं –

1. आप अपनी Currency से Bitcoin को खरीद सकते हैं, आपको बता दे कि 1 Bitcoin में 10 करोड़ Satoshi होते हैं, लेकिन आप यहाँ पर थोड़ी-2 संख्या में Satoshi को खरीद कर भी आप Bitcoin को खरीद सकते हैं।

2. आप अपने सामान को या फिर सेवाओ को Online बेचकर भी Bitcoin को खरीद सकते हैं।

3. इसमें आप Bitcoin की Mining करके भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।

Bitcoin Mining क्या हैं?

चलिए आपको हम Bitcoin Mining के बारे में बताते हैं, कि मान लो हमे किसी को Bitcoin भेजने हैं, तो हमारे Bitcoin भेजने के Procces को Verify करता हैं, वह वही Bitcoin Miners कहलाते हैं।

bitcoin miners के पास बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली और विशेष कैलकुलेशन करने वाले Computer होते हैं, और यहाँ पर हर एक Transaction पर Miners को पुरुस्कार स्वरूप Bitcoin मिलते हैं, जो इसे ही इनकी इन Bitcoin की संख्या बढ़ती चली जाती हैं, जैसे मान लो हर देश अपनी सीमित मात्रा में ही अपनी Currency को छापता हैं।

Also Read : Top 10 Cryptocurrency Exchange in India | भारत में क्रिप्टोक्यूरेंसी कहां से खरीदें? Best 2024

उसी प्रकार से ही Bitcoin के Market में भी लगभग 21 Million से ज्यादा नही हैं, लेकिन इसके वर्तमान में इस Market में 13 Million ही Bitcoin हैं, लेकिन हम लोगो को हमेशा ऐसा लगता हैं, कि नए Bitcoin Mining से ही आयेगे।

Bitcoin के उपयोग में फायदे और नुकसान

बिटकॉइन का प्रयोग किसी भी देश में और किसी भी समय किया जा सकता हैं, लेकिन इसके उपयोग से Transaction Charge न के बराबर लगता हैं, बल्कि इसके Transaction पर Government की नजर बिलकुल नही रख सकती हैं, इसके साथ ही इसके Transaction बहुत ही तेजी से होते हैं।

इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है, कि एक बार  Bitcoin को Transfer करते ही वे Reciever के Account(Address) में जाकर जमा हो जाते हैं, फिर आप उन्हें तब तक वापस नही पा सकते जब तक कि Reciever उन्हें खुद लौटाना ना चाहे।

भारत के संदर्भ में Bitcoin या Cryptocurrency :

Reserve Bank Of India (RBI) ने साल 2018 में एक सर्कुलर को जारी करके सभी बैंकों को Cryptocurrency में कारोबार करने से मना कर दिया था, फिर RBI के सर्कुलर को चुनौती देने के लिए Internet And Mobile एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (IAMAI) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में इसकी एक याचिका को दाखिल किया गया, जब कोर्ट ने इसकी सुनवाई के समय IAMAI द्वारा कहा गया कि यह केवल केंद्रीय बैंकों के इस कदम से Cryprocurrency में होने वाली वैध कारोबारी और इनकी गतिविधियों पर प्रभावी रूप से इस पर फिर पाबंदी लग गयी।

फिर बाद में इसके जबाब में RBI ने कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर दिया, और RBI ने ये भी कहा कि उसने Cryptocurrency के माध्यम से Money Londery और उनकी आतंकी वित्त पोषण के खतरे के मद्देनजर यह कदम को उठाया गया हैं।

जिसके बाद में फिर सुप्रीम कोर्ट ने Cryptocurrency को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि इस पर लगे सभी प्रतिबन्ध हटा लिए जाए, और अब यह देश के सभी बैंक इसका लेंन देन को शुरू कर सकते हैं।

तो आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको मेने इस आर्टिकल Bitcoin Kya Hai इसके बारे में डिटेल के साथ बताया कि यह कैसे काम करती हैं, और इसे कैसे अर्जित कर सकते हैं, लेकिन मेरा यहाँ पर यही प्रयास रहता हैं, कि में जो भी पोस्ट लिखू उसमे आपको सारे टॉपिक से सम्बंधित लगभग सभी बिन्दुओ को Cover कर सकूँ, जिसके लिए आपको फिर कही दूसरी जगह ना जाना पड़े।

FAQ Bitcoin Kya Hai

Q. बिटकॉइन क्या (Bitcoin Kya Hai) है और यह कैसे काम करता है?

Ans : यह पहली विकेन्द्रीकृत डिजिटल मुद्रा है जिसका अर्थ है की यह किसी केन्द्रीय बैंक द्वारा नहीं संचालित होती। कम्प्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान हेतु इसे निर्मित किया गया है।

Q. Bitcoin Kya Hai पैसे कैसे कमाए?

Ans : बिटकॉइन ट्रेडिंग के माध्यम से आप बिटकॉइन की मूल्यवर्धिता पर विश्वास करके बिटकॉइन खरीदकर और उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

Q. बिटकॉइन कैसे शुरू किया जाता है?

Ans : Bitcoin अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर Bitcoin बटुए स्थापित करते हैं तो यह आपका पहला Bitcoin पता उत्पन्न करेगा और जरूरत पड़ने पर आप अधिक बना सकते हैं।

तो मेरे प्यारे साथियों आज आप इस आर्टिकल Bitcoin Kya Hai से समझ गए होंगे, कि कैसे आप घर बैठे फ्री मे Bitcoin आप पैसे कमा सकते है, तो ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे जरूर कमेंट करके बताए, यहा पर हमने आपको ये कतई नही बताया कि आपको इसमे पैसा अपना इन्वेस्ट करना है।

More About Bitcoin

आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं :

Bitcoin Aur Ether में भारी गिरावट जाने क्यों Best {News 2023}

What is Bitcoin Mining in Hindi : क्या है बिटकॉइन माइनिंग और इसे कैसे करें Best 2024

How to Trade in Cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के बारे मे जाने Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Bitcoin Kya Hai को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने इसे अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ इसे साझा किया।

1 thought on “Bitcoin Kya Hai in Hindi : बिटकॉइन क्या है हिन्दी मे जाने? Best 2024”

Leave a Comment