Top 10 Cryptocurrency Exchange in India | भारत में क्रिप्टोक्यूरेंसी कहां से खरीदें? Best 2024

Top 10 Cryptocurrency Exchange in India

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल Top 10 Cryptocurrency Exchange in India में आपको काफी कुछ जानकारी देने वाले हैं, जो आपके बहुत काम आने वाली है अगर आप अपना पैसा Cryptocurrency में इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए खास हो सकती हैं, और आपके लिए में ऐसे बहुत ही काम की पोस्ट लाता रहता हैं, जो आपके बहुत काम आ सकती हैं, अगर आप भी Crypto Currency के बारे में कुछ भी पूछना चाहते हैं, तो आप हमे Comment Box में पूछ सकते हैं।

अगर देखा जाये तो आज के समय में बहुत से लोग Crypto के बारे में जानते हैं, और इसी के साथ बहुत से लोग़ क्रिप्टो के बारे में जानता चाहते भी होंगे, आपको बता दे कि कुछ समय पहले से Cryptocurrency निवेशकों के लिए एक निवेश का अच्छा विकल्प बन गयी हैं, जिसने खासकर युवा वर्ग के Crypto Currency में अपनी काफी रूचि दिखा रहे हैं, लेकिन जब भी आप Crypto में निवेश करे तो उससे पहले आप इससे जुड़े कुछ तथ्य आपको अच्छे से जानने होंगे, जिसके बाद आपको निवेश करने में आपको काफी सहायता मिल पाए।

Car Loan की जानकारी के लिए यहाँ Click करें : My Money Maker

क्रिप्टो एक्सचेंज क्या हैं? (What is Cryptocurrency Exchange? | Crypto Exchange in Hindi)

Top 10 Cryptocurrency Exchange in India : आपको तो पता होगा कि Share को खरीदने और बेचने का काम केवल Share Market में ही किया जाता हैं, और लोग उसी प्रकार किसी भी Crypto Currency को खरीदने व बेचने का काम Crypto Exchange के द्वारा ही किया जाता हैं, और यह एक Digital Market Place हैं, जहाँ पर आप लोग इन Cryptocurrency को खरीद और बेच सकते हैं, इसकी मदद से आप लोग रुपया या डॉलर के बदले में Cryptocurrency को खरीद सकते हैं।

क्रिप्टो एक्सचेंज एप्प की भूमिका (What is Crypto Exchange App?)

Crypto Currency एक Digital Currency हैं, जिसे आप खरीदने और बेचने के लिए आपको पहले Exchange का उपयोग करना होता हैं, लेकिन ये भी Digital हैं और ये Digital Apps Crypto Currency के लिए बहुत ही जरुरी भूमिका को निभाते हैं, और इन Apps पर बहुत सारी Crypto Currency उपलब्ध भी हैं, जहाँ पर हर एक आम व्यक्ति इन एप्प पर उपलब्ध लिस्टेड करेंसी में किसी भी करेंसी के मूल्य को जाँच भी कर सकता हैं, और किसी भी Currency में वह बहुत ही आसानी से Tread भी कर सकता हैं।

आप इन Apps को Android Phone यानि की स्मार्ट फ़ोन या iPhone में युसर्ज उपयोग कर सकते हैं।

List Of Top 10 Cryptocurrency Exchange in India

यहाँ पर आपको Top 10 Cryptocurrency Exchange in India में आपको बस मामूली फ़ीस को चुकाना होता हैं, और आज हम आपको इस भारत में इस्तेमाल होने वाले कुछ शीर्ष क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में आपको बताते है, तो चलिए आइये  देख लीजिए –

Also Read : Future Of Crypto Currency In India | भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य? Best New 2023

वजीर एक्स (WazirX)

आपको एक जरुरी बात बता दे कि WazirX इंडिया में सबसे बड़ा Crypto Exchange हैं, जो इसमें आप रुपए, डॉलर, बिटकॉइन (BTC) और p2p का उपयोग करके निवेश कर सकते हैं, आप यहाँ कम से कम 100 रु0 से भी शुरुआत कर सकते हैं, इस App का अपना खुद का भी एक Coin हैं, जो WRX के नाम से भी जाना जाता हैं, इसे आप भारतीय रूपये देकर भी खरीद सकते हैं, और इसके जरिये आप किसी भी दूसरी Crypto में निवेश भी कर सकते हैं, और इस Apps के द्वारा ग्राहक इसमें Neft, IMPS और UPI के द्वारा पैसा निवेश कर सकते है।

कॉइन स्विच कुबेर (Coin Switch Kuber)

आपको बता दे कि इस App से जुड़ने वाले लोगो की संख्या बहुत ही अधिक हैं, लेकिन आप इसमें बिना KYC Update किये बिना आप इसमें Trading कतई शुरू नही कर सकते हैं, यह उपयोग करने में बहुत ही सरल और आसान है, इसमें Trading के लिए नाममात्र की फ़ीस ली जाती हैं, और यह आप अपने जानने वाले लोगो को रेफर करके इस app से पैसे भी कमा सकते हैं।

जेबपे (Zebpay)

आपको बता दे की यह सबसे ही पुरानी Exchange मानी जाती हैं, इसमें Trading शुरू करने से पहले आपको Mobile Number और इसकी पूरी KYC Detail आपको यहाँ देनी पड़ती हैं, जेबपे पर आप एक या कई Crypto को भी चुनकर अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं, जिससे आपको निवेश करने के लिए और भी कई विकल्प मिलते हैं।

तो आज आप जान रहे होंगे कि वह कौन सी Top 10 Cryptocurrency Exchange in India मे है, जो आप लोग इन्हे इस्तेमाल कर सकते है।

यूनो कॉइन (Uno coin)

यह भी इंडिया की पुरानी Exchange में से एक हैं, और यह App बहुत सारी Crypto को सपोर्ट करती है, इसमें ग्राहक की गोपनीयता का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा जाता हैं, यह Passcode और फिंगर ID के जरिये Biomatric Secuarty प्रदान करता हैं, और इस App में ग्राहक को शेडुअल सेल faciliaty पाई जाती हैं, जो कि यूजर को Profile Tab से Auto Sale करने देता हैं, यह अपने सरल यूजर इंटरफेस के लिए लोकप्रिय हैं।

कॉइन डीसीएक्स (Coin DCX)

यह Crypto Asset के लिए बहुत ही बेहतरीन App हैं, इसमें बहुत ही ज्यादा Cryptocurrency उपलब्ध हैं, इस App में निवेश करने के लिए आपको काफी यह जानकारी भी जाती हैं, और इसमें सिक्योरटी के लिए ग्राहकों को Google Certificate App का उपयोग करके खुद को वेरिफाई करना पड़ता हैं, इसमें आप Withdrawal के लिए एक अलग Passcode Set करना होता हैं, जो हर एक Withdrawal पर उपयोग होता हैं।

बिट बीएनएस (Bit BNS)

Bit BNS Cryptocurrency की Trading के लिए बेहतरीन Apps में से यह एक है, जो इस App को Android Smart Phone User और iphone User उपयोग कर सकते हैं, और आपको इसमें बहुत सी Cryptocurrency Listed हैं, और इसमें Users Bank Transfer, IMPS और UPI के द्वारा भी भारतीय रुपये का उपयोग करके निवेश कर सकता हैं।

तो आज आप जान रहे होंगे कि वह कौन सी Top 10 Cryptocurrency Exchange in India मे है, जो आप लोग इन्हे इस्तेमाल कर सकते है।

बाइनेंस (Binance)

यह Binance App पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय Cryptocurrency Exchange में से एक हैं, इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह हैं, कि इसमें उपभोक्ता Trading के अलावा दूसरे तरीको जैसे कि Crypto Holdings पर मिलने वाले Interest का भी फायदा उठा सकते हैं, और यह Binance अपने ग्राहकों को ट्रेड करने के लिए पीर टू पीर मार्जिन Trading में प्रतिभागिता तथा Future Contracts जैसे Advance Trading Mathods भी प्रदान करता हैं।

Also Read : Indian Cryptocurrency Name Hindi | जाने इंडिया की क्रिप्टोकरेंसी के बारे में Best 2024

कॉइनबेस (Coinbase)

यह कॉइनबेस अपने Smart User Interface के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं, और इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह हैं, कि अपने यूजर की बढ़ती हुई संख्या के साथ इसमें नये-नये Update भी यह हमेशा कुछ न कुछ जोड़ता रहता हैं, और यह Coinsbase अपने यूजर के 98% पैसों को Offline Cold Storage में रखती हैं, ताकि उसे निवेशक अपने Invest किये हुए पैसो को लेकर निश्चित रहे।

तो आज आप जान रहे होंगे कि वह कौन सी Top 10 Cryptocurrency Exchange in India मे है, जो आप लोग इन्हे इस्तेमाल कर सकते है।

बाईयूकॉइन (BuyUcoin)

यह इंडिया में क्रिप्टो-मुद्रा बाजार में BuyUcoin जो कि एक अग्रणी भूमिका को निभाता हैं, और इसमें समय-2 पर लेनदेन की कार्य क्षमता को भी शामिल किया जाता हैं, ताकि इसके यूजर्स Crypto में SIP के रूप में भी भाग ले सके।

भारत में इस Cryptocurrency की निगरानी के लिए Buy Ucoin ने एक “Send box” प्रणाली प्रस्तावित की हैं, ताकि भारत में क्रिप्टो पर पूर्ण प्रतिबन्ध के जोखिम को रोक जा सके, और इसके हैकिंग से बचाव के लिए यह प्लेटफार्म के 95% फंड्स को Offline सुरक्षित रखता हैं।

FAQ Top 10 Cryptocurrency Exchange in India

Q. सबसे बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है?

Ans : Solana (सोलाना) 2021 में प्रदर्शन के मामले में सबसे अच्छी क्रिप्टोकरेंसी में से एक है, जिसमें 31 दिसंबर, 2020 से 26 नवंबर, 2021 तक 12,500% से अधिक की वृद्धि हुई है।

Q. क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीद सकते हैं?

Ans : क्रिप्टोकरेंसी को सीधे एक्सचेंज या किसी अन्य सहकर्मी से खरीद सकता है जो अपनी मुख्य रूप से वर्तमान के होल्डिंग में बेच रहा है।

Q. कौन सा क्रिप्टो ऐप यूपीआई को सपोर्ट करता है?

Ans : मड्रेक्स यूपीआई और आईएमपीएस के माध्यम से भुगतान का समर्थन करता है। यह भारत के उन कुछ ऐप्स में से एक है जो UPI का समर्थन करता है।

यहाँ पर ये सभी भारत में चलने वाले Top 10 Cryptocurrency Exchange in India शीर्ष क्रिप्टो एक्सचेंज है। ये सभी अच्छी सुविधा देने के साथ साथ सुरक्षित भी है। आप अपनी इच्छानुसार किसी भी एप्प का इस्तेमाल करते हुए अपनी KYC Update करवा कर Crypto Currency में निवेश कर सकते हैं। निवेश करने से पहले आप खुद से पूरी जानकारी हासिल कर लें।

तो मेरे प्यारे भाईयो आज आप इस आर्टिकल Top 10 Cryptocurrency Exchange in India में अच्छे से समझ ही गए होंगे कि Crypto Currency क्या हैं, अगर आप समझ गए तो इसे पोस्ट को और लोगो तक भेजें।

More About Cryptocurrency

आप ये भी पढ़ सकते हैं : –

Smart Coin Hindi | क्या है स्मार्ट कॉइन जाने हिन्दी में Best 2024

Crypto Currency Investment in India | भारत में क्रिप्टो करेंसी निवेश करने के बारे मे जाने Best 2024

Baby Doge Coin INR Hindi | बेबी डोगे कॉइन INR के बारे मे हिन्दी मे जाने Best 2024

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Top 10 Cryptocurrency Exchange in India को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने दोस्त और रिश्तेदारो के साथ Share किया।