How to Invest in Cryptocurrency in India
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम बात करेगे भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करे? | How to Invest in Cryptocurrency in India | कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए | क्रिप्टो करेंसी में कैसे इन्वेस्ट करें? | क्रिप्टोकरेंसी कहा से ख़रीदे | क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें
क्रिप्टोकरेंसी वर्तमान में लोगों की बहुत ही पसंदीदी Cryptocurrency बन गयी हैं, और इस क्रिप्टोकरेंसी में बहुत ही उतार-चढ़ाव के बावजूद भी अपने इंडिया में काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया हैं, क्योंकि यह Cryptocurrency एक Digital Asset हैं, जिसमे कि सबसे आगे सबसे महंगी Bitcoin हैं, और इसमें भी बहुत ही ज्यादा काफी उतार-चढ़ाव देखें गए हैं, अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में Invest करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल How to Invest in Cryptocurrency in India को अंत तक पढ़े और समझें, कि कैसे आप क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Table of Contents
Education Loan की जानकारी के लिए यहाँ Click करें : My Money Maker
Cryptocurrency में Invest करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास ये दो डॉक्युमेंट्स होना बहुत ही आवश्यक है जो कुछ इस प्रकार से है –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक हों)
भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करें? (How to Invest in Cryptocurrency in India)
अगर आपका भी मन है कि क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने का तो आप हमारे इस आर्टिकल भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करे (How to Invest in Cryptocurrency in India) को पूरा पढ़े जहाँ पर आप समझेंगे कि कैसे आप क्रिप्टो में इन्वेस्ट कर सकते हैं, आपको जरुरी बात यह बता देते है कि आप किसी भी Crypto Currency में अपना भूलकर भी सारा पैसा ना लगाएं, जब आप सीख रहे हो तो बहुत ही कम कम लगाये, और किसी एक में पैसा लगाये।
आपको सही Crypto Exchange को चुनना हैं?
Crypto Exchange वह प्लेटफॉर्म हैं, जिसके द्वारा हम किसी भी Cryptocurrency को खरीदते व बेचते हैं, और क्रिप्टोकरेंसी भी दो तरह की होती है।
- केद्रीकृत क्रिप्टो एक्सचेंज
- विकेंद्रीकृत क्रिप्टो एक्सचेंज
How to Invest in Cryptocurrency in India : अपने यहाँ लगभग सभी Crypto Exchange केंद्रीकृत Cryptocurrency Exchange हैं, ये ज्यादातर यूजर फ्रेंडली होते हैं, यानी कि इसका उपयोग करना काफी सरल और आसान हैं, भारत की सबसे प्रसिद्ध केंद्रीकृत क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में से कुछ प्रमुख ये हैं – CoinSwitch, CoinDCX, Coinbase, Binance आदि, हमारे अनुभव के आधार पर CoinSwitch, CoinDCX भारत की सबसे ही आसान और सरल सुरक्षित Crypto Exchange हैं।
Also Read : Crypto Currency Kya Hai in Hindi | क्रिप्टो करेंसी क्या हैं हिंदी में जानें Best 2024
अब Cryptocurrency के बारे में Research करें?
आपको जानकारी के लिए बता दूँ, कि मार्केट में 4000 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी हैं, जिसमे से कोई एक बेहतर और प्रोफिटबेल Crypto को चुनना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण कार्य हैं, और आपको Crypto पर यह भी रिसर्च करके एक रिस्क-फ्री Crypto currency को आप चुन सकते हैं, और आपको हाल में ही लगभग सारी Crypto News को पढ़ना होगा, जिसमे Crypto मार्केट किस तरह के निवेश में पहले रिसर्च करे जिसके बाद आपको अपना महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा।
Cryptocurrency Share Market की तरह वर्क नही करती हैं, और किसी भी कंपनी के शेयर्स के ग्रोथ का अनुसरण करते हैं।
आपको बता दे कि आपको किसी के कहने पर निवेश ना करें, हमेशा पहले आप खुद को रिसर्च करके विश्वास करें, और आप यह नुकसान भी उठाते हैं, तो भी भविष्य के लिए आपको बेहतर सीखने को मिलेगा।
किसी Cryptocurrency Exchange में अपना Account बनाएँ?
How to Invest in Cryptocurrency in India : अगर आप Crypto Exchange में Account बनाना काफी सरल और आसान हो गया हैं, अगर आप जिस भी Crypto Exchange को चुने उसकी नीतियां को जरूर पढ़ें, और हमेशा अपने पासवर्ड को हमेशा बड़े और मजबूत बनाये, आपके लिए CoinSwitch Best Crypto Currency App हैं, जिसके लिए हम आपको इस पर कॉइनस्विच पर अकाउंट कैसे बनाते हैं, वह बतायेंगे, क्योंकि ये काफी सरल और सुरक्षित हैं।
CoinSwitch Wallet Platform पर account कैसे बनाये :
CoinSwitch App Download करे और Sign Up करें
- आपको सबसे पहले CoinSwitch App Downlaod करना होगा, (आप चाहे तो CoinDXC पर भी अपना Account बना सकते हैं)
- Account Prossec दोनों का ही लगभग सेम ही है।
- Download करने के बाद App को Open करें, और नए Account के लिए Create Account या फिर Signup पर क्लिक करें।
- अब आपको यहाँ पर अपना नाम जो आपके पैन कार्ड में लिखा हों, जिसके बाद आपको अपना Email, मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा Account को सुरक्षित करने के लिए आप एक मजबूत पासवर्ड को दर्ज करे।
CoinSwitch Account का Verification करें?
- आपको अपना अकाउंट ओपन होने के बाद उसे वेरिफाई करना होगा, तब ही आप Crypto को खरीद व बेच सकते हैं।
- फिर आपको नीचे दिए बटन Account पर क्लिक करना होगा फिर आपको अपने Account की Setting में जाकर यहाँ आपको Complete Your KYC पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आगे अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड को पास रखें और अपने Camera Allow करना होगा।
- अब आपको अपनी एक selfie लेनी होगी।
- अब आपको ऐसे करके ही अपनी KYC को पूरा कर सकते हैं, जिसके बाद आपके डॉक्यूमेंट कुछ ही घंटो में वेरिफाई हो जायेंगे।
- अब आपको यहाँ पर Add Bank Account पर क्लिक करके अपना बैंक खाते को जोड़े, जिसके द्वारा आप लेनदेन आसानी से कर सकें।
- ऐसे करते ही आप अपनी KYC की प्रक्रिया को आप पूरा कर लेंगे।
- अब आपको यहाँ पर कम से कम 100 रु0 इसमें जमा करने होंगे।
Also Read : How to Buy Bitcoin in India | इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें Best 2024
अब आप CoinSwitch पर Cryptocurrency खरीदें?
अब आपका account बनकर तैयार है अब आप इसमें Crypto को खरीद व बेच सकते हैं, आप अपने वॉलेट में पैसे जमा करे और अपनी चुनी हुई किसी भी Crypto को खरीद सकते हैं।
तो आज आप समझ रहे होंगे कि कैसे आप How to Invest in Cryptocurrency in India मे कैसे कर सकते है, और किसमे अपना अकाउंट खोल सकते है।
अब Crypto में निवेश करें
अब आप अपनी इच्छा के अनुसार पैसे इसमें जमा करे और अपनी पसंद की क्रिप्टो को ख़रीदे, अभी मच क्रिप्टो जैसे बिटकॉइन, एथेरियम, टीथर, डॉगकॉइन, एक्सआरपी, कार्डानो, बिनेंस और शीबाकॉइन शामिल हैं।
अब आप अंत में यह कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जाने
यह अब आप अपनी रूचि से ही किसी भी crypto में ही invest (How to Invest in Cryptocurrency in India) करें, आप किसी के बहकावे या लालच में आकर कभी की इन्वेस्ट ना करे, क्योंकि जो पैसे आपने कमाया है वह आपकी जमा पूंजी काफी मेहनत से जमा की हैं, आप जब भी इन्टरनेट का इस्तेमाल करें, हमेशा खुद का या घर का नेटवर्क ही उपयोग करें, पब्लिक वाई-फाई का प्रयोग करने से बचें।
FAQ How to Invest in Cryptocurrency in India
Q. मैं भारत में क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीद सकता हूं?
Ans : क्रिप्टोकरेंसी को आप सीधे एक्सचेंज या फिर किसी अन्य सहकर्मी से खरीद सकता है जो अपनी मुख्य रूप से वर्तमान के होल्डिंग में बेच रहा है।
Q. क्या मैं 100 रुपये का बिटकॉइन खरीद सकता हूं?
Ans : जी हाँ, आप 100 रुपये का बिटकॉइन भी खरीद सकते हैं।
Q. अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी कैसे शुरू करें?
Ans : इसके लिए आपको उच्च स्तर के तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है, क्रिप्टोकरेंसी बनाने का दूसरा तरीका मौजूदा ब्लॉकचेन के कोड को संशोधित करना है।
तो मेरे प्यारे भाईयो आज आप इस आर्टिकल How to Invest in Cryptocurrency in India में अच्छे से समझ ही गए होंगे कि Crypto Currency क्या हैं, और इसे अपने इंडिया मे कैसे इन्वेस्ट करते है, वह आज आप अच्छे से जाने गए होंगे, अगर आप समझ गए तो इस पोस्ट को और लोगो तक भेजें।
More About Crypto Currency
आप ये भी पढ़ सकते हैं : –
Indian Cryptocurrency Name Hindi | जाने इंडिया की क्रिप्टोकरेंसी के बारे में Best 2024
Future Of Crypto Currency In India | भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य? Best New 2023
Smart Coin Hindi | क्या है स्मार्ट कॉइन जाने हिन्दी में Best 2024
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल How to Invest in Cryptocurrency in India को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने दोस्त और रिश्तेदारो के साथ Share किया।
3 thoughts on “How to Invest in Cryptocurrency in India | भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करे जाने हिन्दी में? Best 2024”