Crypto Currency Kya Hai in Hindi | क्रिप्टो करेंसी क्या हैं हिंदी में जानें Best 2024

Crypto Currency Kya Hai in Hindi

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल Crypto Currency Kya Hai in Hindi में बतायेंगे कि आज कल आप जिसे देखो वह तो अब Cryptocurrencies के पीछे ही पड़ा हैं, और यह बहुत ही कम समय में Cryptocurrency ने Financial Market में अपना सत्ता को मजबूत कर लिया हैं, और आपको बता दे कि इस क्रिप्टो करेंसी को डिजिटल मनी भी कहा जाता हैं, क्योंकि यह केवल और केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध हैं, और इसे हम लोग फिजिकली लेनदेन नही कर सकते हैं।

आपको एक जरुरी बात और बताते हैं, कि इन सब Cryptocurrencies के ऊपर अपने Goverment का कोई भी हाथ नही हैं, क्योंकि ये डेसेंट्रलाइड करेंसी होती हैं, लेकिन इसके ऊपर कोई भी एजेंसी या कोई सरकार या कोई Board का अधिकार इस पर कतई नही हैं, जिसके द्वारा इसके मूल्य को रेगुलेट नही किया जा सकता हैं, तो अब आपको ज्यादा देर ना करते हुए आपको Crypto Currency Kya Hai in Hindi के बारे में बताते हैं।

Credit Card Loan की जानकारी के लिए यहाँ Click करें : My Money Maker

क्रिप्टोकरेंसी क्या है हिंदी में (Crypto Currency Kya Hai in Hindi)

अगर आपको पता हो तो Cryptocurrency को Digital Currency भी कहा जाता है, और यह Cryptocurrency एक तरह की Digital Asset होता हैं, जिसका यहाँ सीधा उपयोग चीजों की खरीदारी या फिर इसके सर्विसेज के लिए की जाती हैं, लेकिन इन Currencies में Cryptography का उपयोग होता हैं।

लेकिन यह एक पीर टू पीर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टरम होता हैं, जिसका उपयोग हम लोग इंटरनेट के द्वारा से Regular Currencies के जगह में सामान और सर्विसेज को खरीदने के लिए किया जाता हैं, लेकिन इस व्यवस्था में सरकार या Banks को बिना बताये काम हो सकता हैं, इसलिए यहाँ पर कुछ लोगों का यह भी मानना हैं, कि Cryptocurrency का उपयोग लोग गलत तरीके से भी कर सकते हैं या किया जा सकता हैं।

अगर आप आज के समय में देखे तो आपको 1000 से भी ज्यादा इस दुनिया में Cryptocurrency देखने को मिल जायेगी, लेकिन अगर हम सबसे पहली Cryptocurrency की बात करें तो वह Bitcoin हैं, जिसे सबसे पहले इस दुनिया में लाया गया था, लेकिन इनमे से कुछ ज्यादा जरुरी हैं, वह आज आगे चलकर जानेंगे।

Cryptocurrency के नाम और उनके Price

RankNameSymbolPriceMarket Cap
1BitcoinBTC$37,379.08$731.0B
2EthereumETH$2050.28247.B
3Binance CoinBNB$252.6738.6B
4TetherUSDT$1.00$87.8B
5SolanaSOL$65.98$27.9B

Cryptocurrencies में Invest कैसे करें?

तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Cryptocurrencies में Invest कैसे करें? तो आप जब भी कभी Cryptocurrency में invest करे तो आपको यहाँ पर एक सही Plateform को चुनना होगा, अगर आप यहाँ पर एक सही Plateform को ना चुन पाये तो आपको ऐसे में वहाँ पर ज्यादा फ़ीस देनी पड़ सकती हैं, भारत में सबसे ज्यादा Popular Cryptocurrency Plateform है वह ट्रेडिंग के लिए वो Wazirx हैं।

इसमें Investment करना और Trading करना बहुत ही आसान और सरल हैं, आपको बता दे इसके फाउंडर भी एक भारतीय ही हैं, मैं भी इसमें Investment करता हूँ, और में कई वर्षो से करता आ रहा हूँ, अगर आप भी चाहे तो इसमें अपने पैसे को Invest कर सकते हैं।

Also Read : Future Of Crypto Currency In India | भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य? Best New 2023

क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency Kya Hai in Hindi) के प्रकार

तो आइये आपको हम Cryptocurrency के प्रकार के बारे में आपको कुछ जरुरी जानकारी देते हैं, आपको तो पता होगा कि Cryptocurrency बहुत सारी हैं, लेकिन उसमे से भी कुछ ऐसी हैं, जो अभी कभी अच्छा Perform कर रही हैं, और तो और जिन्हें आप चाहे तो Bitcoin के अलावा भी आप उपयोग कर सकते हैं।

Bitcoin (BTC)

आप अगर Cryptocurrency की बात करे और उसमे Bitcoin की बात न हो तो ये बिलकुल भी नामुमकिन हैं, क्योंकि इस दुनिया में Bitcoin ही सबसे पहली Cryptocurency है, जिसे Satoshi Nakamoto ने 2009 में लांच किया था।

अगर आप आज की बात करे तो इसका भी करेंट में वैल्यू लगभग 32 लाख रु0 के करीब है, आप इसके एक Coin का वैल्यू इसके वर्तमान के महत्व के बारे में भी पता लगा सकते हैं।

Ethereum (ETH)

यह Bitcoin के ही जैसा है, इसे Ethereum भी ओपन सोर्स डेसेंट्रलाइज्ड ब्लैकचैन बेसड़ कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म हैं, और इसके फाउंडर का नाम Vitalik Buterin हैं इस Cryptocurrency के Token को Ether भी कहा जाता हैं।

आपको बता दे कि हाल ही में इसके एक Hard Fork के होने से Ethereum दो हिस्सों में विभाजित हो गया है Etherem (ETH) और Etheriem Classic (ETC). Bitcoin के बाद ये दूसरा सबसे प्रसिद्ध Cryptocurrency है।

Litecoin (LTC)

यह Litecoin भी एक डेसेंट्रलाइज्ड पीर टू पीर Cryptocurrency हैं, जिसे की एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो कि इसका रिलीज़ हुआ हैं, यह Under The MIT/X11 License के अंदर अक्टूबर 2011 में इसे Charles Lee के द्वारा जो कि पहले यह एक Google में Employee रह चुके हैं।

Litecoin की ब्लॉक जनरेशन की टाइम बिटकॉइन के मुकाबले 4 गुना कम हैं, और इसलिए इसमें ट्रांसेक्शन बहुत ही जल्दी पुरे हो जाते हैं, इसलिए इसमें स्क्रयप्त एल्गोरिथ्म का उपयोग होता है, Mining करने के लिए है।

Dogecoin (Doge)

आपको बता दे कि इअ Dogecoin की बनने की कहानी काफी ज्यादा रोचक हैं, इसे BITCOIN को मजाक करने के लिए एक कुत्ते से उसकी तुलना कर दी गयी थी, जो आगे चलकर एक Cryptocurrency का रूप ले लिया था, और इसके फाउंडर का नाम Billy Markus था और यह Litecoin की तरह ही इसमें भी Scrypt Algorithm का उपयोग करता हैं।

आज इस Dogecoin की Market Value $197 million से भी ज्यादा और इसे पुरे दुनिया में 200 merchants से भी ज्यादा में accept किया जाता है. इसमें भी Mining दूसरों के मुकाबले बहुत जल्दी होती है।

Also Read : Mudra Cryptocurrency Price In India | मुद्रा क्रिप्टोकरेंसी प्राइस के बारे में पूरी जानकारी Best 2024

Solana (SOL)

आपको बता दे कि अभी कुछ समय पहले इस Solona को गिरावट का काफी सामना करना पड़ा था, लेकिन इस Crypto ने इस सूची में 2021 में अपनी बेहद सफल उपलब्धि के कारण यह तीसरे स्थान पर रहा हैं, SOL ने खुद को मार्केट में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली Crypto में से एक साबित कर दिया है।

इसके अलावा, इसमें कोई असहमति नहीं हो सकती है कि एसओएल एथेरियम के लिए सबसे बड़ा प्रतियोगी है। रिपोर्टों के अनुसार, 2021 में SOL टोकन 13,662% बढ़ा।

क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency Kya Hai in Hindi) के फायदे

तो आइये इसके कुछ Cryptocurrency के फायदे के बारे में जानते हैं –

  • क्रिप्टोकरेंसी में फ्रॉड होने के चांसेस बहुत ही कम हैं।
  • अगर क्रिप्टोकरेंसी की बात की जाये तो ये नार्मल डिजिटल पेमेंट से भी ज्यादा सिक्योर होते है।
  • इसमें ट्रांसेक्शन फ़ीस भी बहुत ही कम हैं, अगर हम दूसरे पेमेंट आप्शन की बात करे तब।
  • इसमें Account बहुत ही सिक्योर होते हैं, और इसके अलग-2 प्रकार के Cryptography Algorithm का उपयोग किया जाता हैं।
  • तो आज आप इस पोस्ट Crypto Currency Kya Hai in Hindi से समझ रहे होंगे कि क्रिप्टो करेंसी क्या होती हैं।

क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency Kya Hai in Hindi) के नुकसान

तो आइये आज इस Cryptocurrency के नुकसान के बारे में जानते हैं –

  • Cryptocurrency में एक बार transaction पूर्ण हो जाने पर उसे reverse कर पाना असंभव होता है।
  • इसमें वैसे कोई options ही नहीं होती है।
  • अगर आपका Wallet के ID खो जाती है तब वो हमेशा के लिए खो जाती है।
  • इसे दुबारा प्राप्त करना संभव नहीं है, ऐसे में आपके जो भी पैसे आपके wallet में स्तिथ होते हैं वो सदा के लिए खो जाते हैं।

FAQ Crypto Currency Kya Hai in Hindi

Q. 1 बिटकॉइन खरीदने की कीमत कितनी हैं?

Ans : 1 BTC का वर्तमान मूल्य ₹3,223,029.05 INR है।

Q. क्रिप्टो करेंसी क्या है और इसके फायदे क्या है?

Ans : क्रिप्टोकरेंसी का अर्थ एक डिजिटल पैसा है जो वर्चुअल रूप से मौजूद करेंसी का एक रूप है और यह ट्रांज़ैक्शन को सत्यापित करने के लिए बैंकों पर निर्भर नहीं करता है।

Q. क्रिप्टो करेंसी क्या है कैसे काम करती है?

Ans : क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है जो सुरक्षा के लिए क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करती है, यह एक विकेंद्रीकृत मुद्रा है, जिसका अर्थ है कि यह किसी भी सरकार या संस्था द्वारा नियंत्रित नहीं है।

तो मेरे प्यारे भाईयो आज आप इस आर्टिकल Crypto Currency Kya Hai in Hindi में अच्छे से समझ ही गए होंगे कि Crypto Currency क्या हैं, अगर आप समझ गए तो इसे पोस्ट को और लोगो तक भेजें।

More About Cryptocurrency

आप ये भी पढ़ सकते हैं : –

Essay On Cryptocurrency in Hindi | क्रिप्टोकरेंसी पर निबंध हिन्दी में Best 2024

LPNT Cryptocurrency Price in India | एलपीएनटी क्रिप्टोकरेंसी का इंडिया प्राइस के बारे में जानें Best 2024

Smart Coin Hindi | क्या है स्मार्ट कॉइन जाने हिन्दी में Best 2024

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Crypto Currency Kya Hai in Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने दोस्त और रिश्तेदारो के साथ Share किया।

2 thoughts on “Crypto Currency Kya Hai in Hindi | क्रिप्टो करेंसी क्या हैं हिंदी में जानें Best 2024”

Leave a Comment