What is Crypto Currency in Hindi : क्रिप्टो करेंसी क्या है और उनके प्रकार Best 2024

What is Crypto Currency in Hindi

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (What is Crypto Currency in Hindi) में बताऊंगा कि ये आखिर क्रिप्टो करेंसी होती क्या हैं, और इसका उपयोग कैसे करते हैं, और आज कल लोग इस Cryptocurrencies के पीछे क्यों भाग रहे हैं, तो आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।

Crypto Currency को हम लोग Digital Money भी कहते हैं, क्योंकि यह केवल Online ही उपलब्ध होती हैं, जिसके लिए इसे हम लोग सिर्फ Physically रूप से लेन-देन नही कर सकते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दूँ कि इन Cryptocurrency पर Government का का कोई हाथ नही है, लेकिन ये Decentrallized Currency होती हैं, जिसके लिए इसके ऊपर कोई भी सरकार या फिर एजेंसीय या ककी बोर्ड का अधिकार कतई नही होता हैं, जिसके द्वारा ही इसके चलते प्राइस को रेगुलेट नही किया जा सकता हैं, तो आइए आपको जल्दी से इस आर्टिकल (What is Crypto Currency in Hindi) के बारे मे डिटेल से बताते है।

सरकारी नौकरी के बारे मे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : competitionkendra.com

क्रिप्टो करेंसी क्या हैं : What is Crypto Currency in Hindi

What is Crypto Currency in Hindi : अगर आपको थोडा सा भी मालूम हो कि Crypto Currency को Digital Currency भी कहा जाता हैं, जिसके लिए यह Cryptocurrency एक तरह की Digital Asset होती हैं, लेकिन आप इसका प्रयोग कई चीजो को खरीदने या फिर सर्विसेज के लिए भी किया जा सकता हैं, क्योंकि ये Currencies में Cryptography का प्रयोग किया जाता हैं।

आपको बता दे कि यह एक पीर-टू-पीर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होता हैं, जिसका प्रयोग हम लोग इंटरनेट के द्वारा इसे रेगुलर करेंसी के जगह में सामान और सर्विसेज को खरीदने के लिए किया जाता है।

अगर आप Crypto Currency की बात करे तो उसमे सबसे ज्यादा मशहूर है, वो केवल Bitcoin ही हैं, लेकिन सबसे पहले इसे ही बनाया गया था, और फिर इसे सबसे ज्यादा उपयोग में भी लाया गया था, लेकिन इस Bitcoin को लेकर काफी ज्यादा Controveries भी हुई हैं, लेकिन आज  Bitcoin सभी Crypto Currency में सबसे ऊपर अपनी जगह बनाये हुए हैं।

तो आज में आपको और भी कुछ दूसरी Crypto Currency के बारे में बताने वाला हूँ, जिनके बारे में शायद आपको पहले से पता हों।

RankNameSymbolPriceMarket Cap
1.BitcoinBTC$37,379.08$731.8B
2.EthereumETH$2050.28$247.7B
3.Binance CoinBNB$252.67$38.6B
4.TetherUSDT $1.00  $87.8B
5.Solana SOL $65.98 $27.9B

Crypto Currency में Invest कैसे करें?

तो आइये अब आपको बताते हैं, कि Crypto Currency में Invest कैसे करें? जब भी काफी आप क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करे तो आपको सबसे पहले एक सही Platform को आपने चुनना होगा, अगर आपने सही प्लेटफार्म को ना चुना तो आपको फिर ज्यादा फ़ीस भी देनी पड़ सकती हैं, लेकिन अपने भारत में Trading करते वक्त सबसे Populor Platform “WazirX” हैं।

इस प्लेटफॉर्म से Investment करना और Trading करना बहुत ही आसान और सरल हैं, क्योंकि इसके फाउंडर भी एक भारतीय हैं, और मैंने खुद इसमें थोडा बहुत invest कर रखा हैं, अगर आपका मन है तो आप भी इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, अब तो आप What is Crypto Currency in Hindi के बारे मे कुछ तो समझ रहें होंगे।

Also Read : Best Crypto To Invest Today In India 2024 : भारत में आज निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टो

Crypto Currency के प्रकार

तो आइये आज हम आपको कुछ Crypto Currency के प्रकार के बारे में जानकारी देते हैं, क्योंकि वैसे तो बहुत सारी क्रिप्टो करेंसी हैं, लेकिन जो सबसे अच्छा Perform कर रही हैं, जिन्हें आप Bitcoin के अलावा भी उपयोग कर सकते हैं।

1. Bitcoin (BTC)

अगर कही भी Crypto Currency की बात चल रही हैं, और वहाँ Bitcoin का नाम ना आये तो ऐसा मुमकिन ही नही हैं, क्योंकि इस दुनिया में सबसे पहली Currency जो कि Bitcoin ही आई थी, और इसे Satoshi Nakamoto ने 2009 म3 बनाया था।

यह एक Digital Currency हैं, जिसे सिर्फ Online ही सामान और सर्विसेज को खरीदने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं, क्योंकि यह एक De-Centrallized Currency हैं, और इसका सीधा सा मतलब यह कि इसके ऊपर Government का कोई भी हाथ नही हैं।

2. Ethereum (ETH)

आपको बता दे कि यह भी एक Bitcoin के जैसा ही है, क्योंकि यह Ethereum भी Open-Source, Decentralized Bockchain-Based Computing Platform हैं, इसके फाउंडर का नाम Vitalik Buterin हैं, और इस Crypto Currency Token को Ether भी कहा जाता है।

हाल ही में कुछ समय पहले इसको एक Hard Fork के होने से इस Ethereum को दो हिस्सों में इसे विभाजित कर दिया हैं, और यह Ethereum (ETH) और Etheriem Classic (ETC) लेकिन यह Bitcoin के बाद का दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा popular Crypto Currency हैं।

3. Litecoin (LTC)

इस Crypto Currency को बनाने के पीछे Bitcoin का काफी  बड़ा हाथ हैं, लेकिन इसके साथ ही इसके Features भी काफी ज्यादा मिलते जुलते हैं, लेकिन इसे 2011 में अक्टूबर के महीने में Charles Lee के द्वारा बनाया गया हैं, लेकिन यह पहले Google के Employee भी रह चुके थे।

इस Litecoin के Block Generation की Time Bitcoin के मुकाबले 4 गुना कम हैं, लेकिन इसके ट्रांसेक्शन बहुत ही जल्दी पुरे हो जाते हैं, लेकिन इसमें Scrypt Algorithm का उपयोग होता हैं, जिसे Mining करने के लिए, अब तो आपको काफी कुछ What is Crypto Currency in Hindi से समझ आ रहा होगा।

4. Tether (USDT)

ये खुद ही Bitcoin की Blockchain Technology का ही उपयोग किया करता हैं, लेकिन इसके स्थिर मुद्रा जो कि अमेरिकी डॉलर और यूरो में इसे आंका जाता हैं, और इसके अस्थिरता को यह कम करती हैं, जिसके लिए यह Crypto Currency में जो निवेश करने के लिए इच्छुक लोगो के लिए यह एक सबसे ज्यादा अच्छा चुनाव में से एक हो सकता हैं, लेकिन इसके अस्थिरता का सामना करने के लिए अनिच्छुक हैं।

5. Solana (SOL)

अभी कुछ समय पहले इस Solana को गिरावट का काफी ज्यादा सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इस Crypto सूची में 2021 में यह अपनी बेहद सफल उपलब्द्धि के वजह से यह खुद तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन यह SOL ने खुद को Market में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली यह Crypto में से एक अपने आप को साबित कर दिया हैं।

Cryptocurrency (What is Crypto Currency in Hindi) के फायदे

तो चलिए अब आप इस Crypto Currency के कुछ फायदे के बारे में भी जान लीजिए –

  • इन Crypto Currency में Fraud होने के Chances आपको बहुत ही कम देखने को मिलेगें।
  • अगर Ceypto Currency की बात की जाये तो ये Normal Digital Payment से भी ज्यादा Secure होती हैं।
  • इसमें आपसे ट्रांसेक्शन फ़ीस भी बहुत ही कम है, यही अगर हम किसी दूसरे Payment Option की बात करे तब।
  • इसमें Account आपका बहुत ही Secure रहता हैं, क्योंकि इसमें अलग-2 प्रकार के Cryptography Algorithm का जो उपयोग किया जाता हैं।

Cryptocurrency (What is Crypto Currency in Hindi) के नुकसान

तो आइये अब इन Crypto Currency के कुछ नुकसान के बारे में भी जान लीजिए –

  • जब आप Crypto Currency में एक बार Transaction को पूरा कर दे तो यह Reverse कर पाना असंभव होता हैं।
  • क्योंकि फिर इसमें कोई वापस पाने का Options नही होता हैं।
  • मान लो अगर अगर आपका Wallet ID खो गयी, तब आ यह समझो कि आप इसे हमेशा के लिए खो गए।
  • क्योंकि फिर इसे ककी दूसरा भी कोई प्राप्त नही कर पायेगा, और जो आपके Wallet में पैसे थे वो हमेशा के लिए खो गए।

FAQ What is Crypto Currency in Hindi

Q. क्रिप्टो करेंसी का क्या मतलब है?

Ans : क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है जो सुरक्षा के लिए क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करती है। यह एक विकेंद्रीकृत मुद्रा है, जिसका अर्थ है कि यह किसी भी सरकार या संस्था द्वारा नियंत्रित नहीं है।

Q. क्रिप्टो करेंसी क्या है और यह कैसे काम करता है?

Ans : एक क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल या वर्चुअल प्रकार की मुद्रा है, जिसे क्रिप्टोग्राफी द्वारा चिह्नित किया जाता है, एक ऐसा नेटवर्क जो कंप्यूटरों की एक बड़ी संख्या में वितरित किया जाता है।

Q. क्रिप्टो करेंसी भारत में क्या है?

Ans : डिजिटल रुपया या eINR या E-Rupee भारतीय रुपये का एक सांकेतिक डिजिटल संस्करण है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा के रूप में जारी किया जाता है।

Q. क्रिप्टो करेंसी से क्या खतरा है?

Ans : क्रिप्टोकरेंसी में अस्थिरता का खतरा अधिक होता है, क्रिप्टोक्यूरेंसी एक डिजिटल संपत्ति है। इसका मूल्य पूरी तरह से भरोसे पर निर्भर है।

Q. क्रिप्टो करेंसी का मालिक कौन है?

Ans : यह एक विकेंद्रीकृत क्रिप्टोकरेंसी है, जिसका अर्थ है कि इसे किसी भी सरकार या केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है।

तो दोस्तो अब आप इस आर्टिकल (What is Crypto Currency in Hindi) से समझ आज्ञे होंगे कि आखिरकार ये Crypto Currency क्या है और ये कैसे काम करती है, अगर आपको इसके कुछ भी गलत लगा हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताए जिससे हम उसे अपडेट कर सकें।

More About Crypto Currency

आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं :

How to Trade in Cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के बारे मे जाने Best 2024

LPNT Cryptocurrency Price | एलपीएनटी क्रिप्टोकरेंसी प्राइस के बारे मे जानें Best 2024

Top 10 Cryptocurrency Exchange in India | भारत में क्रिप्टोक्यूरेंसी कहां से खरीदें? Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल What is Crypto Currency in Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तो के साथ share किया।

Leave a Comment