Essay On Cryptocurrency in Hindi | क्रिप्टोकरेंसी पर निबंध हिन्दी में Best 2024

Essay On Cryptocurrency in Hindi

Cryptocurrency (क्रिप्टो करेंसी) – Hindi Essay Writing

क्रिप्टो करेंसी पर निबंध (Essay On Cryptocurrency in Hindi) – इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे, क्रिप्टो करेंसी क्या हैं? | भारत में क्रिप्टो करेंसी का इतिहास | क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार | लाभ और हानि क्रिप्टो करेंसी | क्रिप्टो करेंसी के भविष्य के बारे में जानेंगे।

आपको शायद याद हो कि पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन होने से India में Cryptocurrency का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ा हैं, लेकिन अपने इंडिया में अभी भी Cryptocurrency को वैधानिक रूप से स्वीकार नही किया गया है, लेकिन अभी भी इस दुनिया में काफी सारे ऐसे भी देश है, जहा पर अभी भी वैधानिक रूप से स्वीकार नही किया गया हैं, लेकिन कुछ समय पहले वित्त मंत्री ने अपने बजट के भाषण में आने वाले वित्तीय वर्ष में एक Digital मुद्रा पेश करने का प्रस्ताव दिया हैं।

लेकिन इसके साथ ही वित्त मंत्री के एक बयान से यह भी एक बात साफ हो गयी है, कि भारत में आने वाले कुछ दिनों में क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नही मिलेगी, लेकिन भारत सरकार Cryptocurrency को एक मुद्रा के रूप में इसे नही मानती है, लेकिन इसे एक आभासी Digital संपत्ति के रूप में मानेगी, फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी में कोई स्थिर साफ नही हैं, और अभी बहुत ही जनसंख्या Cryptocurrency के बारे में नही जानती हैं, तो चलिए आज आप Essay On Cryptocurrency in Hindi के बारे मे जान लीजिए।

App Loan से लोन लेने के लिए यहा क्लिक करें : – My Money Maker

प्रस्तावना

मुद्राओं को वस्तुओं और सेवाओं के विनियम के साधन के रूप में इसे माना जाता हैं, लेकिन यह और भी विभिन्न होता हैं, जब इसे धन के रूप में कहा जाता हों, लेकिन जिसका हम इस्तेमाल करते हैं, और जिसकी हमे अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए जरुरी होता हैं, लेकिन इसके उन्नत तकनीक ने कई प्रकार की मुद्राओ को जन्म भी दिया हैं, और इसे आज उसी Crypto Currency का नाम दिया गया हैं।

आपको बता दे कि यह एक मुद्रा हैं, जो भौतिक रूप से उपलब्ध नही हैं, लेकिन यह एक Digital मुद्रा हैं, जिसे एक अनजान व्यक्ति ने इस क्रिप्टो करेंसी का अविष्कार किया हैं, जो कि एक वैज्ञानिक सतोषी नकामोटो ने सन् 2008 में किया था, लेकिन उस समय इसका इतना प्रचलन नही था, लेकिन अभी कुछ सालो में ही इस Crypto Currency की लोकप्रियता बहुत बढ़ गयी हैं, लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया गया हैं, कि लगभग हर 5वां Smart phone में यूजर Crypto Currency में निवेश कर रहा हैं, इसके साथ ही अभी भी ऐसे कई देश हैं जहाँ पर अभी इस crypro करेंसी को वैधानिक मान्यता नही मिली हैं।

क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) क्या हैं?

Essay On Cryptocurrency in Hindi : यह क्रिप्टो करेंसी एक मुद्रा का ही रूप हैं, लेकिन यह अभी भैतिक रूप में उपलब्ध नही होती हैं, और यह क्रिप्टो करेंसी बाइनरी डेटा का एक सेट हैं, और इसका इस्तेमाल वस्तुओ और सेवाओ के लेनदेन के माध्यम से किया जाता हैं, लेकिन इस क्रिप्टो करेंसी में हर Coin का Record Digital Laser में Cryptography के रूप से सुरक्षित तरीके से संग्रहित किया जाता हैं, जिसके साथ लेनदेन डेटा में किसी भी प्रकार का कोई बदलवा ना किया जा सके।

Bitcoin को पहली विकेंद्रीकृत क्रिप्टोक्यूरेन्सी के रूप में इसे जाना जाता हैं, जिसका अविष्कार साल 2009 में किया गया था, और इस Bitcoin के बाद विभिन्न Cryptocurrency का भी अविष्कार हुआ था।

क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) कितने प्रकार की होती हैं?

आपको जानकारी के लिए बता दे कि आज कल मार्केट में हजारो तरह की Cryptocurrency मौजूद हैं, और हर एक क्रिप्टोकरेंसी का एक अलग कार्य और विनिर्देश होता हैं, जैसे उदा0 के लिए – एथेरियम का ईथर जो कि अंतर्निहित स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट प्लेटफार्म के लिए खुद को गैस के रूप में बाजार में उतारता हैं, लेकिन इसके XAP का इस्तेमाल बैंको द्वारा विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के बीच स्थानांतरण की भी सुविधा के लिए किया जाता हैं, आपको बता दे कि केवल Bitcoin को छोड़कर अन्य Cryptocurrency को ऑल्ट Coins कहा जाता हैं, और वे लाइटकोइन, पीरकोइन, नेमकोइन, एथेरियम, कार्डानो आदि इन्हें कहा जाता हैं।

भारत में क्रिप्टो करेंसी का इतिहास

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य के बारे में अनिश्चतता के बावजूद अनियमित Digital संपत्ति, विशेष रूप से Bitcoin में निवेश के 2020 के बाद से अपूर्व वृद्धि हुई हैं, लेकिन इसके 1.5 करोड़ से लेकर 2 करोड़ से अधिक भारतीय लोगो ने अपना Crypto Currency में निवेश किया हैं, लेकिन भारत को सोने और अन्य सुरक्षित संपत्तियों में अधिक बार निवेश करने के लिए जाना जाता हैं, लेकिन इस Crypto Currency को अपनाने वालो की बढ़ती हुई संख्या अब देश में निवेश प्रतिमान में बदलाव का सुझाव भी देती हैं।

क्रिप्टो करेंसी से लाभ

आपको तो पता ही होगा कि क्रिप्टो करेंसी से निम्नलिखित लाभ होते हैं –

पारदर्शिता

क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार में, हर कोई अब लेनदेन ब्लैकचैन पर दर्ज किया जा रहा है,लेकिन इस ब्लॉकचेन में हर चीज की जानकारी रखता है, जो इस ब्लॉकचेन में उपलब्ध डेटा के किसी को भी किसी भी समय देखने के लिए उपलब्ध हैं, और इसके सभी उन लोगो के लिए एक बड़ा वरदान हैं, जो अधिक पारदर्शी बैंकिंग प्रणाली या फिर वित्तीय प्रणाली की इच्छा रखते हैं।

कम संचालन लागत

क्रिप्टोकरेंसी के प्रमुख इस्तेमाल में से एक हैं, जो कि अपने देश से दूसरे देश पैसे भेजना हैं, लेकिन इस क्रिप्टोकरेंसी की सहायता से उपयोगकर्ता द्वारा भुगतान की गई लेनदेन शुल्क को नगण्य या फिर शून्य अमाउंट तक घटा दिया जाता हैं, लेकिन इसके लेनदेन को यह सत्यापित करने के लिए इसमें वीजा या अन्य तीसरे पक्ष की जरूरत को समाप्त करके ऐसा करता हैं।

मुद्रास्फीति से सुरक्षा

मुद्रास्फीति से कई मुद्राओ के मूल्य कुछ समय बाद यह नीचे गिर जाती हैं, जिसके लॉन्च के समय लगभग हर cryptocurreny एक निश्चित अमाउंट के साथ इसे जारी किया जाता हैं, लेकिन इसके स्त्रोत कोड के किसी भी Coin की मात्रा निर्दिष्ट करता हैं, जैसे कि दुनिया में केवल 21 मिलियन Bitcoin को जारी किया गया हैं, इसलिए इसकी जैसे-जैसे मांग बढ़ती जायेगी इसका अमाउंट भी वैसे वैसे ही बढ़ता जायेगा, जो कि अभी मार्केट के साथ बना रहेगा और लंबे समय में मुद्रास्फीति को रोकेगा।

सुरक्षित और निजी

ब्लॉकचेन लेजर विभिन्न गणितीय पहेलियों पर या  आधारित हैं, जिन्हें डिकोड करना बहुत ही कठिन हैं, जो कि सामान्य इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन की तुलना में एक cryptocurrency जो अधिक सुरक्षित बनाता हैं, लेकिन इस cryptocurrency को बेहतर सुरक्षा और गोपनीय के लिए उपनामो का उपयोग करते हैं, जो किसी भी उपयोगकर्ता खाते संग्रहित डेटा से असंबद्ध होता हैं।

क्रिप्टो करेंसी से हानि

क्रिप्टो करेंसी से निम्नलिखित हानियां हो सकती हैं –

अस्थिर

क्रिप्टोकरेंसी में अस्थिरता का खतरा अधिक होता हैं, क्योंकि क्रिप्टोक्योंरेसी Digital संपत्ति हैं, जो आमतौर पर भौतिक वस्तु या फिर मुद्रा द्वारा समर्थित नही होती हैं, लेकिन यहाँ पर इसका सीधा मतलब हैं, कि उनका मूल्य पूरी तरह से विश्वास पर निर्भर हैं, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी की कीमत का निर्धारण आपूर्ति और मांग के द्वारा ही होता हैं, जो कि नियामक निरिक्षण के अभाव में बाजार में हेरफेर भी हो सकती हैं, जिससे कि अस्थिरता हो जाती हैं।

डेटा हानि से वित्तीय नुकसान भी हो सकता हैं?

अगर आपने कोई उपयोगकर्ता अपने ही क्रिप्टो वॉलेट की प्राइवेट को खो देता हैं, जो उसे वह वापस नही मिल पता है, लेकिन क्रिप्टो वॉलेट बंद हो जायेगा, तो उसके अंदर जितने भी Coin होंगे, उनको फिर दोबारा आप वापस नही पा सकते या नही मिलेगे, इससे यूजर को कभी ज्यादा आर्थिक नुकसान हो जाता हैं।

एक्सचेंज पूरी तरह से सुरक्षित नही है

Cryptocurrency बहुत ही सुरक्षित हैं, लेकिन इसका जो एक्सचेंज है वह पूरी तरह से सुरक्षित नही हैं, लेकिन इसके अधिकांश एक्सचेंज यूजर ID को ठीक से संचालित करने के लिए यूजर्स के वॉलेट डेटा का स्टोर करता हैं, लेकिन इस डेटा को हैकर्स द्वारा यह चुराया भी जा सकता हैं, जिससे उन्हें बहुत सारे खातों तक पंहुचा उनके लिए आसानी हो जाती हैं, और फिर ऐक्सेस मिलने के बाद ये हैकर्स उन खातों से आसानी से फन्ड को ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी का भविष्य

क्रिप्टो करेंसी का भविष्य पूरी तरह से दुनिया के विभिन्न देशों द्वारा दिए गए नियामक उपायों और ढांचे पर ही निर्भर करता हैं, जो कि उसके वर्तमान में दुनिया के विभिन्न देशो में इसके मुद्रा के संचालन में कुछ चुनौतियाँ हैं, जो सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है जो कि सुरक्षा और विनियम है और इसे चुनौतियों पर काबू पाने से भविष्य में मुद्रा के इस रूप को फलने फूलने में सहायता मिल सकती हैं।

FAQ Essay On Cryptocurrency in Hindi

Q. क्रिप्टो करेंसी क्या है हिंदी में समझाएं?

Ans : क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिसमें ट्रांजैक्शन बैंक वेरिफाई नहीं करता है। यह पीर-टू पीर सिस्टम है, जिसके जरिए यूजर्स किसी को भी कभी भी पेमेंट कर सकते हैं।

Q. भारत में क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य क्या है?

Ans : भारत में क्रिप्टो और वेब 3.0 का भविष्य उज्जवल है. देश में क्रिप्‍टो का विकास उचित नियमों और उनके समय पर क्रियान्वयन प निर्भर करेगा. भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है।

Q. विश्व की पहली क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

Ans : बिटकॉइन दुनिया की सबसे पहली विकेंद्रीकृत क्रिप्टोकरेंसी या कहें कि डिजिटल कॉइन है।

तो मेरे प्यारे दोस्तो आज मैंने आपको अपने इस आर्टिकल Essay On Cryptocurrency in Hindi मे क्रिप्टोकरेंसी के बारे मे बहुत कुछ बताया है, साथ ही मेने आपको कुछ इसमे Que & Ans भी दिये है, जो आपको बहुत ही काम आने वाले है, तो जल्दी से आप इस आर्टिकल को अंत तक पढे और समझें।

More About Cryptocurrency

आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं :

Ruby Coin Price Hindi |  रूबी कोइन प्राइस के बारे मे हिन्दी मे जाने Best 2024

How To Avoid Tax On Cryptocurrency in India | क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स से कैसे बचे Latest 2024

Pi Cryptocurrency Price in India | पीआई क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जाने हिंदी में Best 2024

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Essay On Cryptocurrency in Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ Share किया।

Leave a Comment