Unocoin App Par new Account Kaise Banaye | Unocoin पर न्यू अकाउंट कैसे बनाएं।

“How to create unocoin account in hindi” आज में आपको बताऊंगा के यूनोकॉइन पर (Unocoin app par new account kaise banaye) न्यू अकाउंट कैसे बनाते है। दोस्तो आप में ओर हम सब जान ही चुके है कि हम Bitcoin को महसूस नहीं कर सकते है। क्योंकि बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है। लेकिन डिजिटल होने के साथ साथ यह एक पावरफुल करेंसी है। बिटकॉइन को हम फिजिकली न तो हम देख सकते है न ही अपने पॉकेट में रख सकते है। क्योंकि बिटकॉइन कोई रूपया या डॉलर की तरह फिजिकल फॉर्म मे नही है। इसके इसी सब बातो की वजह से इसे डिजिटल करेंसी कहा गया है।

तो दोस्तो बिटकॉइन एक मात्र ऐसी करेंसी है जिसको हम इंटरनेट से ही खरीद सकते है और इंटरनेट से ही बेच सकते है। यकीन मानिए दोस्ती बिटकॉइन को खरीदना और बेचना उतना ही आसान है जितना ऑनलाइन शॉपिंग करना है। या यूं कह लीजिए उससे भी आसान है। अब अगर आप भारत में रह कर बिटकॉइन को खरीदना या बेचना चाह रहे हैं तो आपको यूनोकॉइन (Unocoin) जैसी वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा। यूनोकॉइन वेबसाइट अकाउंट बनाने के तुरंत बाद ही आपको एक Wallet प्रोवाइड करा देगी । जिसमें आप अपने बिटकॉइन को खरीद या बेच सकते है।

वैसे तो और भी कई वेबसाइट उपलब्ध है जो आपको बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए wallet उपलब्ध कराती है। पर इस पोस्ट में हम आपको unocoin के बारे मैं जानकारी देंगे। Unocoin app par new account kaise banaye

यूनोकॉइन भारत की एक ट्रस्टेड वेबसाइट है। जिस पर आप पूरे भरोसे के साथ कभी भी बिटकॉइन खरीद और बेच सकते है। एंड सबसे खास बात यूनोकॉइन की मदद से आप अपना DTH और मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते है और ऑनलाइन शॉपिंग भी करने के लिए उपयोग कर सकते है। अब हम आपको बताते है कि यूनोकॉइन वेबसाइट या यूनोकॉइन app पर account कैसे बनाते है।

ये भी पढ़े –

Coindcx Kya Hai 2022 | Coindcx में अकाउंट कैसे बनाएं?

Unocoin पर न्यू अकाउंट कैसे बनाएं। Unocoin app par new account kaise banaye

सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके Unocoin App को Download कर लीजिए।

अब जो भी स्टेप्स हम आपको नीचे बता रहे है। इन स्टेप्स को आप एक एक करके फॉलो कीजिए।

Step-1: आप जब एप्लिकेशन को खोलेंगे तो आपको होम स्क्रीन पर sign up लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको sign up पर क्लिक कर देना है।

Step 2 : जैसा की आपको फोटो में दिख रहा है। ऐसी स्क्रीन आने के बाद आपको सबसे पहले खाने में अपना वह मोबाइल नंबर लिखना है, जिस पर आपको अकाउंट बनाना है।

Step 3: दूसरे खाने में अपनी मर्जी से एक पासवर्ड सेट कर दीजिए। जो भी आप रखना चाहते है। उस पासवर्ड में एक लेटर कैपिटल हो बाकी स्मॉल लेटर भीं हो सकते है, एक न्यूमेरिकल हो, एक स्पेशल कैरेक्टर ह, और पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का हो।

Example – Password@123 (Unocoin app par new account kaise banaye)

Step 4 : तीसरा खाने में कूपन कोड हो तो आप भर सकते है। बाकी ये ऑप्शनल है। अगर नहीं भरेंगे तो कोई बात नही है।

Step 5 : चौथे खाने में आपको रेफरल कोड भरना है। मेरा रेफरल कोड (U-175301) है। इस कोड को आप इस खाने में भर दीजिए। आपको इस कोड को भर के कोई नुकसान नही होगा। बल्कि फायदा ही होगा। आप हमारी टीम के सदस्य बन जायेंगे। और हम आपकी समय समय पर मदद करते रहेंगे। साथ ही साथ आपको 100 रुपए के बिटकॉइन भी फ्री में मिल जायेगे।

Step 6: नीचे आपको छोटा सा बॉक्स दिख रहा होगा। उस बॉक्स पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे। उसने एक सही का निशान लग जायेगा। इसका मतलब ये है कि आप यूनोकॉइन वेबसाइट और app की सारी term and conditions को स्वीकार करते है।

Step 7: अब आखिर में आपको साइन अप बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप साइन अप बटन पर क्लिक करेंगे। अगला पेज खुल जायेगा। और आपके नम्बर पर एक OTP आयेगी।

Step 8 : आप इस OTP को fill करके submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 9 : इस आखिरी स्टेप में आप एक अपना पासवर्ड सेट कर दीजिए। जब भी आप इस app को खोलेंगे तो आपसे हर बार ये पासवर्ड मांगेगा। आप चाहे तो फिंगर प्रिंट भी लगाकर अनलॉक कर सकते है।

ये लीजिए दोस्तो आपका अकाउंट बनकर तो रेडी हो गया है। लेकिन अभी तक अपना अकाउंट वेरिफाई नहीं हुआ है। अगले स्टेप में हम आपको अकाउंट वेरिफाई करना बताएंगे। क्योंकि जब तक आप अकाउंट वेरिफाई नहीं करेंगे, तब तक आप बिटकॉइन न खरीद सकते है और न ही बेच सकते है।

How to verify unocoin account:

Step 1: जब आप होम पेज पर आयेंगे तो आपको एक Get Verified का बटन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप अगले पेज पर पहुंच जायेंगे।

Step 2 : सबसे पहले आपको एक कैमरा का icon दिख रहा होगा। उस icon पर क्लिक करके आपको अपनी प्रोफाइल icon के लिए एक फोटो खींच के लगा देनी है।

Step 3: अगले खाने में आपको अपनी ईमेल आईडी लिख देना है। उसके बाद उसी खाने मे जो Send OTP लिखा हुआ है उस पर क्लिक कर देना है। आपकी email ID पर जो OTP aaye उसको लिख कर verify कर देना है। Unocoin app par new account kaise banaye

Step 4: अगले खाने में आपको अपना आधार कार्ड नंबर लिख देना है। आधार कार्ड लिख देने के बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है। उसके बाद जो भी मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लगा होगा। उस पर एक OTP आएगा। उस OTP को खाने मे लिख कर वेरिफाई कर देना है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ जुड़ा नही है तो नीचे जो click here लिखा हुआ है उस पर क्लिक करके OTP verify कर देना है।

Step 5: उसके बाद एक पॉप अप आएगा। जिस पर Proceed लिखा होगा। उस पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

Step 6: आखिर में एक और पॉप अप आएगा। जिसमे आपको 100 रुपए के बिटकॉइन मिल जायेंगे। और इसी के साथ आपका यूनोकॉइन का अकाउंट वेरिफाई हो गया है।

आपका यूनोकॉइन का अकाउंट बनकर तैयार हो गया। हमने उसे वेरिफाई भी कर लिया। अब बस आपको अपने अकाउंट में बैंक की डिटेल्स वेरिफाई करनी है। उसके बाद आपका अकाउंट लेने देन के लिए तैयार हो जाएगा। इसके लिए आपको पैनकार्ड के साथ अपने बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड (IFSC code) चाहिए। सारा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप देख लेते है।

How to verify bank details in unocoin account

Step 1: जैसे है आप अपडेट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। जिसमे आपको कैमरा का एक बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके अपनी pan card की फोटो खींच के अपडेट कर दीजिए।

Step 2: पैनकार्ड अपडेट करने के बाद अगला page खुलेगा जिसमे पहले खाने में आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना है। दूसरे खाने में दुबारा अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना है।

Step 3: अपने बैंक का IFSC code अगले खाने में भर दीजिए। जो की आपको आसानी से बैंक की पासबुक के पहले पेज पर आपको मिल जायेगा।

Step 4: उसके बाद अगले खाने में आपको अपने बैंक का पूरा नाम लिख देना है।

Step 5: उसके बाद अगले खाने में आपको अपना पूरा नाम लिखना है। कृपया वही नाम लिखे जो आपका नाम बैंक अकाउंट नंबर में लिखा हुआ है। अगर नाम एक जैसा नही होगा तो बैंक अकाउंट की डिटेल्स वेरिफाई नही होगी।

Step 6: आखिर में आपको एक कैमरा का आइकन दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करके आपको अपनी बैंक पासबुक के पहले page की फोटो खींच के डालनी है। अगर आप चाहे तो चेक की फोटो भी खींच के डाल सकते है। या फिर अगर आप नेटबैंकिंग use करते है तो आप स्टेटमेंट निकल कर भी उसका स्क्रीनशॉट डाल सकते है।

Step 7: सारा कुछ भरने के बाद एक बार दुबारा क्रोसचेक लीजिए अगर कोई गलती हुई है तो उसको सुधार लीजिए। अगर सब कुछ सही है तो submit पर क्लिक कर दीजिए।

उसके बाद एक पॉप अप आएगा । साथ में एक ओके ka बटन आएगा। Ok के बटन पर क्लिक कर दीजिए। आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा। जिसमे लिखा होगा को अगले 24 घंटे के अंदर आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई कर लिए जाएंगे। तब तक आप इंतजार कीजिए।

तो दोस्तो बधाई हो आपका यूनोकॉइन का अकाउंट ट्रेडिंग करने के लिए हर तरह से तैयार है। अब आप अपने अकाउंट से जो चाहो कर सकते है। आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकते हो। किसी भी coin का डाटा चेक कर सकते हो। ओर भी कई सारी सुविधाएं unocoin एप पर उपलब्ध है। आप उन सुविधाओं का लाभ उठा sakte हो।

तो दोस्तो हमे उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट यूनोकॉइन पर न्यू अकाउंट कैसे बनाएं, (Unocoin app par new account kaise banaye) पसंद आई होगी। हमने हर एक चीज स्टेप बाई स्टेप समझाई है। फिर भी अगर आप कोई संदेह रह गया हो। तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ लीजिए। हम आपकी हर संदेह खत्म करने का पूर्ण प्रयत्न करेंगे।

ये भी पढ़ें –

Top 5 crypto exchange in india : टॉप 5 क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म

3 thoughts on “Unocoin App Par new Account Kaise Banaye | Unocoin पर न्यू अकाउंट कैसे बनाएं।”

Leave a Comment