How To Buy Bitcoin in India in Hindi
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल How To Buy Bitcoin in India in Hindi में आपको बतायेंगे, कि कैसे आप भारत में बिटकॉइन को खरीद सकते हैं? क्यों यह प्रश्न मुझसे बहुत से लोगो ने पूछा तो सोचा आज में इस पर एक आर्टिकल लिख के डाल देता हूँ, जिससे और लोगो को भी पता लग सकें, कि Indian Currency से बिटकॉइन को कैसे खरीद सकते हैं, (How To Buy Bitcoin in India in Hindi) तो आज में आपको इस विषय में पूरी जानकारी देने वाला हूँ, तो प्लीज़ आज इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
तो आप भारत में Bitcoin को कैसे खरीद सकते हैं, तो इसके पहले अपको कुछ जानकारी के लिए बता दूँ, कि देखा जाये तो अभी के दौर में काफी लोग Share Market की जगह अब वही लोग Bitcoin में ज्यादा निवेश कर रहे हैं, जिसके द्वारा वह लोग अच्छा खासा मुनाफा भी पा रहे हैं, क्योंकि Bitcoin ने बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा अपने आप को बड़ा कर लिया हैं, लेकिन जब यह पहली मार्केट में आया तब यह सबसे पहला Cryptocurrency था, और इसकी Value तब इतनी ज्यादा नही थी, तो ज्यादा देर न करते हुये जल्दी से आप How To Buy Bitcoin in India in Hindi को समझ लीजिए।
Table of Contents
आपको लोगो को एक जानकारी बता दूँ कि शायद ही आप लोगों को पता हों, कि ये Bitcoin अपने भारत में लीगल हैं, लेकिन अब आप लोग अपने भारत में बिटकॉइन को खरीद व बेच सकते हैं, जो आप अपने Indian Currency में, जी हाँ अब आप इंडियन करेंसी में भी खरीद सकते हैं, तो आज में आपको यही बताने वाला हूँ, How To Buy Bitcoin in India In Hindi तो कैसे भारत में अब Bitcoin को आसानी से खरीद सकते हैं, तो चलिए आइये जानते हैं।
किसी भी सरकारी नौकरी की अपडेट जानने के लिए क्लिक करे : Competition Kendra
बिटकॉइन क्या हैं? (What is Bitcoin)
अगर आपको पता हैं कि Bitcoin एक Virtual Currency और Cryptocurrency हैं, जैसे कि और भी कई Currencies होती हैं, लेकिन Rupee, Dollar आदि ठीक उसी प्रकार से Bitcoin भी एक Digital Currency हैं, लेकिन ये और सब Currencies से एकदम अलग हैं, क्योंकि आप इसे ना तो छू सकते हो, और ना ही इसे देख सकते हों, लेकिन आप अपने पैसों को जैसे छूते ही वह आप इसके साथ नही कर सकते हों।
लेकिन आप Bitcoin को सिर्फ Online Wallet में इसके Store करके रख सकते हों, और बता दे कि इस Bइटकिं का अविष्कार Satoshi Namamoto ने 2009 को किया था, और यह तब से ही इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही हैं, लेकिन इस बिटकॉइन की एक Decentralized Currency की तरह ही हैं।
जिसका सीधा सा मतलब यह हैं, कि इसे कोई भी Contraol करने के लिए इसे Bank या Authority या फिर Government की जरूरत नही पड़ती हैं, सीधा आप मान लो इसका कोई मालिक नही हैं। और इस Bitcoin का उपयोग कोई भी कर सकता हैं, जैसे हम सब लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं, ठीक उसी प्रकार से उसका कोई मालिक नही हैं, वैसे ही यह Bitcoin भी हैं।
Also Read : Future Of Crypto Currency In India | भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य? Best New 2023
बिटकॉइन को कैसे खरीदें? (How To Buy Bitcoin in India In Hindi)
How To Buy Bitcoin in India in Hindi : तो आइये आप अब जल्दी से जान लीजिए कि बिटकॉइन कैसे ख़रीदे? तो अब तक आप इस Bitcoin के बारे में बहुत कुछ अंदाजा लगा किया होगा, कि ये आखिरकार है क्या और इसके इतनी प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन कैसे बढ़ती जा रही हैं।
आप Bitcoin को भी सोने के तरह से ही खरीद सकते हैं, वो भी अब Indian Currency में, तो अब आपको हम बताते हैं, कि वह कौन सी इंडिया में वेबसाइट हैं, जहाँ से आप बड़ी आसानी से Bitcoin को खरीद व बेच भी सकते हैं, वो आप अपने ही indian currency में द्वारा ही।
तो मैंने आपको जानकारी देने के लिए कुछ Popularity के हिसाब से इनको लिस्टवाइज लिखा हैं, जिससे आपको यह जानने में बहुत आसानी हो सकें, और आप इसकी मौजूदा प्राइस भी यहाँ देख सकते हैं, वो भी आप रियल टाइम में।
Serial No.- | Crypto Exchange |
1. | WazirX |
2. | Unocoin |
3. | Zebpay |
4. | CoinDCX |
5. | CoinSwitch |
अब हम आपको इनके बारे में पूरी डिटेल के साथ इसकी जानकारी देंगे, ताकि आप इसके बारे में अच्छे से समझ सके जिसके बाद आपको कोई दिक्कत परेशानी ना आवे।
WazirX
अगर देखा जाये तो अभी के समय में भारत में WazirX कभी ज्यादा पसन्दीदा और अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला यह Crypto Currency Exchange हैं, इससे आप बड़ी ही आसानी से Cryprocurrency को खरीद व बेच सकते हैं, अगर देखा जाये तो वही इसकी UI भी काफी शानदार और सहज हैं, जिसे इसे उपयोग करने के लिए इसमें आपको अधिक नए-नए Features भी देखने को मिलते हैं, इस वैबसाइट कि मदद से और इस How To Buy Bitcoin in India in Hindi पोस्ट को पढ़ कर बिटकोइन खरीद सकते है।
इसके कुछ कमाल के Features
- एक्सेसिबल अक्रॉस प्लेटफॉर्म – WazirX Trading Platform को आप कई अलग-2 Platform में इसे एक्सेस कर सकते हैं, जिसके बाद फिर आप चाहे तो इसे Web, Android Smartphones, Apple iOS Mobiles, Windows और Mac System ही क्यों ना हो आप सब में इसे Access कर सकते हैं।
- रेंज ऑफ़ क्रिप्टोकरेंसी – इसमें आपको कई सारी यानी कि 100+ से भी ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी पेअर में ट्रेड कर सकते हों, इसके साथ ही आप इसे USDT के साथ, और USDT असल में एक Tether USD Currency होती हैं, जो कि यह 1:1 Backed होता हैं, और इसे US Dollars के द्वारा।
- स्पीड ट्रांसेक्शन – इनके प्लेटफार्म बहुत ही ज्यादा स्टेबल होते हैं, जिसके लिए इनकी काबिलियत यह है कि ये बहुत ही आसानी से करोडो की तादात में इसमें ट्रांसेक्शन को बहुत ही आसानी से हैंडल किया जा सकता है।
Unocoin
यह Unocoin एक बहुत ही फ्रेंडली वेबसाइट हैं, जिसका सीधा सा उपयोग कोई भी कही भी कर सकता हैं, इससे आप बड़ी ही आसानी से Bitcoin को खरीद व बेच सकते हैं, फिर चाहे तो इस वैबसाइट कि मदद से और इस How To Buy Bitcoin in India in Hindi पोस्ट को पढ़ कर बिटकोइन खरीद सकते है।
इसके कुछ कमाल के features
- Zero % fees – भुगतान विधि के रूप में बिटकॉइन को स्वीकार करने के लिए Unocoin ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं लेता है
- OTC Trading (Over the counter)
- Auto Sell Bitcoin
- 2 step Authentication ज्यादा security के लिए
Also Read : Top 10 Cryptocurrency Exchange in India | भारत में क्रिप्टोक्यूरेंसी कहां से खरीदें? Best 2024
ZebPay
यह ZebPay आपके लिए बहुत ही फ्रेंडली वेबसाइट हैं, जिसके द्वारा आप बिटकॉइन को बड़ी आसानी से खरीद व बेच सकते हैं, इसके बहुत सारे Vendors के साथ जिससे की यह बहुत ज्यादा सुविधा देती हैं, आप इस वैबसाइट कि मदद से और इस How To Buy Bitcoin in India in Hindi पोस्ट को पढ़ कर बिटकोइन खरीद सकते है।
इसके कुछ कमाल के features
- इसकी मदद से आप अपने मोबाइल और DTH में रिचार्ज कर सकते हैं।
- इसमें फास्टेस्ट तरीके से बिटकॉइन को खरीद सकते हैं।
- यह आपके लिए बहुत ज्यादा Secure हैं।
- इसका मार्किट में सबसे लोवेस्ट प्राइस हैं।
CoinDCX
यह CoinDCX एक Cloud-Based Mobile और Desktop Crypto Currency Storage और Exchange Aap हैं, यह अभी लगभग पूरी दुनिया में लगभग 187 देशी में से ज्यादा उपलब्ध हैं, इस वैबसाइट कि मदद से और इस How To Buy Bitcoin in India in Hindi पोस्ट को पढ़ कर बिटकोइन खरीद सकते है।
इसके कमाल के features
- लॉव कॉस्ट
- इसमें एक्सचेंज ट्रेडिंग फ़ीस भी बहुत कम है
- एक साथ आप बहुत सी crypto currency की trading भी कर सकते हैं।
- क्रिप्टोकरेंसी को अपने वॉलेट पर रख आप उससे passive इनकम कर सकते हैं।
CoinSwitch
आपको बता दे कि यह Coin switch बहुत ही नया Website हैं, जिसके साथ ही यह बहुत ही आसान इंटरफेस वाला है, जिसे अब कोई भी इसका उपयोग कर सकता हैं, इस वैबसाइट कि मदद से और इस How To Buy Bitcoin in India in Hindi पोस्ट को पढ़ कर बिटकोइन खरीद सकते है।
इसके कमाल के features
- लॉव कॉस्ट
- फ्री ट्रान्सफर
- ट्रेंडिंग फ़ीस भी बहुत कम लगभग 1% वो भी टैक्स को मिला कर
- हाइली सिक्योर हैं
इसके Document जिन्हें भरना बहुत आवश्यक है?
यदि आप Bitcoin को खरीदना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए एक Prescribed Procedure का आपको यहाँ पर पालन करना होगा।
- आपके पास एक वैलिड आईडी प्रूफ होना जरुरी हैं।
- आपके नाम का एक बैंक अकाउंट होना भी जरुरी हैं।
- आपका खुद का Pan Card होना जरुरी हैं।
- जब भी आप वेबसाइट में रजिस्टर करेगे तो उस वक्त आपकी सारी जानकारी सही होनी चाहिए नही तो आपका अकाउंट वेरीफाई नही होगा।
बिटकॉइन की कीमत कितनी है?
तो आपको अभी तक यह पोस्ट (How To Buy Bitcoin in India in Hindi) पोस्ट कैसी लगी हमे आप कमेंट करके भी बता सकते है, तो चलिए हम आज के तारीख की बात करे तो आज 1 Bitcoin की कीमत लगभग 34,05,947 INR जो की इंडियन रूपये के बराबर हैं, यह पर ऐसा कतई नही हैं, कि आपको एक Bitcoin को ही खरीदना हैं।
अब यहाँ पर समझने वाली बात यह है कि Bitcoin की सबसे छोटी Unit हैं, जो Sathoshi और 1 Bitcoin = 10,00,00,000 Satoshi के बराबर होता हैं।
जैसे अपने यहाँ पर इंडियन करेंसी में 1 रु0 = 100 पैसे होते हैं, ठीक उसी प्रकार से 10 करोड़ sathoshi मिलकर एक बिटकॉइन बनता है।
तो आज आप क्या सीखें
मैं अब समझ सकता हूँ की मैंने आप लोगों को इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें (How To Buy Bitcoin in India in Hindi) के बारे में जो पूरी तरह से जानकारी दी वह आपके अच्छे से समझ में आ गयी होगी, और में आशा करता हूँ आप लोगों को भारत में Bitcoin कैसे खरीदें के बारे में समझ आ गया होगा।
FAQ How To Buy Bitcoin in India in Hindi
Q. क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे खरीदें?
Ans : क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिसमें ट्रांजैक्शन बैंक वेरिफाई नहीं करता है। यह पीर-टू पीर सिस्टम है, जिसके जरिए यूजर्स किसी को भी कभी भी पेमेंट कर सकते हैं।
Q. क्या मैं 100 रुपये का बिटकॉइन खरीद सकता हूं?
Ans : हाँ, आप 100 रुपये का बिटकॉइन खरीद सकते हैं।
Q. क्या मैं बिटकॉइन में 2000 रुपये निवेश कर सकता हूं?
Ans : हाँ, आप जैसे शेयरों में निवेश के लिए कोई न्यूनतम सीमा नहीं है, वैसे ही भारत में बिटकॉइन खरीदने के लिए कोई न्यूनतम राशि निर्धारित नहीं है ।
तो दोस्तो आज आप समझ गए होंगे इस आर्टिकल (How To Buy Bitcoin in India in Hindi) से कि आप भारत मे कैसे bitcoin को खरीद सकते है, तो हम आपके लिए ऐसी ही डेली Crypto कि पोस्ट लाते रहते हैं, और आपको इसकी जानकारी देते रहेंगे।
More About bitcoin
आप इन्हे भी पढ़ सकते है :
What is Bitcoin Mining in Hindi : क्या है बिटकॉइन माइनिंग और इसे कैसे करें Best 2024
How to Buy Bitcoin in India | इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें Best 2024
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल How To Buy Bitcoin in India in Hindi को अंत तक पढ़ा और इसे Share भी किया।
4 thoughts on “How To Buy Bitcoin in India in Hindi : India में Bitcoin कैसे खरीदें? Best 2024”