दोस्तो अपने आजकल Cryptocurrency शब्द बहुत सुना होगा। तो आपके मन में बार बार सवाल आता होगा की आखिरकार ये Cryptocurrency kya hoti hai?। तो आपके Cryptocurrency से संबन्धित जो भी प्रश्न है उनही का जबाब हम इस पोस्ट में लेके आए है।
Table of Contents
Cryptocurrency Kya Hoti Hai?
एकदम आसान भाषा में कहे तो Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है। जिसे हम अपने हाथो से छु नहीं सकते है। इसे बस अपने Digital Wallet में रख सकते है। जो की सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा। जैसे की हम अपने रुपये को छु सकते है। अपने पास रख सकते है। इसके एकदम विपरीत Cryptocurrency को आप बस अपने पास सिर्फ अपने online Wallet में ही रख सकते है। हालांकि आप इसका लेनदेन कर सकते है। लेकिन शर्त यह है की ये सारा transaction ऑनलाइन ही संभव होगा।
जैसे की कोई भी currency होती है। तो देश की सरकार उसको लागू या बंद करती है। लेकिन Cryptocurrency में ऐसा बिलकुल नहीं है। इस करेंसी में जो भी transaction होता है। Cryptocurrency में सारा का सारा transaction Peer to Peer है। यानि की एक आदमी से सीधे दूसरे आदमी के पास ये करेंसी पहुँच जाती है। इसमें बीच में कोई भी बैंक या सरकार नहीं आती है।
आज के समय में सेकड़ों Cryptocurrency बाजार में उपलबद्ध है। जिनमें से सबसे प्रमुख बिटकोइन, ईथर, सोलना, मोनरो आदि है।
How Cryptocurrency Originated? Cryptocurrency का जन्म कैसे हुआ।
कभी आपने सोचा है आखिर Cryptocurrency को क्यू लाया गया था। अगर अपने सोचा था तो इसका सीधा सीधा जबाब की Cryptocurrency को इसलिए लाया गया था ताकि किसी भी प्रकार के financial transaction के लिए लोगो को किसी भी प्रकार के बैंक या सरकार पर depend न होना पड़े। क्यूंकी जब भी हम किसी भी प्रकार से पैसे का लेनदेन करते है तो हमें किसी न किसी बैंक का सहारा लेना पड़ता है। और बैंक के हर लेनदेन का हिसाब सरकार चाहे ले सकती है। इसीलिए हमें एक ऐसी करेंसी कि जरूरत थी जो कि इस समस्या का हल दे सके। तो कुछ इसी समस्या को मुखयतः Cryptocurrency solve करती है। क्यूंकी Cryptocurrency का transaction बिना किसी सरकार या बैंक को बीच में लाये हो जाती है। क्यूंकी Cryptocurrency का transaction एकदम Peer to Peer होता है। यानि कि एक आदमी से दूसरे आदमी के खाते में चला जाता है। तो कुछ इस तरह से हमें Cryptocurrency को लाने कि जरूरत पड़ी। और Cryptocurrency का origin हुआ।
Cryptocurrency के Bitcoin को 2009 में Satoshi Nakamato लाए थे। पहली बार 10,000 Bitcoin का उपयोग सिर्फ 2 pizza लेने के लिए किया गया था। सोचो आज उन Bitcoin कि कीमत आज क्या होती। कमेंट सेक्शन में नीचे जरूर लिखे।
Type of Cryptocurrency (Cryptocurrencies के प्रकार):
जब भी आप Cryptocurrency कि बात कि बात करते होगे तो कभी आप coin शब्द सुनते है तो कभी Token शब्द सुनते होगे। लेकिन दोनों ही Cryptocurrency है। वैसे ही कई प्रकार की Cryptocurrency लेकिन यहा हम कुछ जो सबसे प्रसिद्ध है सिर्फ उनके बारे में बात कर रहे है।
Bitcoin- Bitcoin सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला Cryptocurrency है। जब भी कही Digital Currency की बात हो , तो लोगो का सीधा ध्यान Bitcoin पर ही जाता है। यह केन्द्रित currency नहीं है। इसका लेन देन करने के लिए कम्प्युटर और नेटवर्क की जरूरत पड़ती है।
Ethereum- यह दूसरे नंबर पर आता है। ये भी लगभग Bitcoin जैसा ही है। लेकिन इसकी क्षमता लेन देने करने में ज्यादा है। ज़्यादातर लोग इसी करेंसी का उपयोग चीजों को लेने देने में करते है। ये करेंसी develovers को अपने प्लैटफ़ार्म पर विकेंद्रीकृत apps(DAP) बनाने को allow करता है।
Litecoin- ये coin तीसरे नंबर पर आता है। ये भी एक क्रिप्टोकुरेंसी है जो बिटकॉइन के लगभग समान ही है। लेकिन इसको बहुत ज्यादा हल्के और Fast होने के हिसाब से बनाया गया है। अगर हम इसकी तुलना Bitcoin से करे तो यह उससे ज्यादा तेज और सस्ता है।
Tether- लिस्ट में हम अगला नाम Tether का है। ये भी क्रिप्टोकुरेंसी है। इसकी मूल्य का ग्राफ वही रहता। जो की उस करेंसी की रहती है जिसके साथ साथ ये चलती है। उदाहरण के लिए अगर Tether को US डॉलर के हिसाब से बनाया गया। तो जैसे जैसे Dollar rate उठेगा या गिरेगा तो Tether का मूल्य भी उसी हिसाब से उठेगा या गिरेगा।
Monero- ये कुछ अलग तरह का ही Coin है। इसकी एक खासियत यह है की ये लेन देन मे शामिल लोगो की पहचान को गोपनीय रखती है। इस तरह से ये एक ऊंचे दर्जे की क्रिप्टोग्राफ़िक Technology का उपयोग करते है।
Ripple – Ripple भी एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसको मुख्यतः बड़ी बड़ी कंपनियो द्वारा पैसो का लेनदेन करने के लिए किया गया है। अगर पुराने तरीको से लेन देन से इसकी तुलना की जाये तो ये ज्यादा कुशल है।
What Is The Future Of Crypto Currency? क्रिप्टो का भविष्य क्या है?
देखिये जी क्रिप्टोक्यूरेंसी का भविष्य क्या है। इसको निश्चित तौर पर तो अंदाज नहीं लगा सकते है। लेकिन बहुत सारी बाते ऐसी है। जिनको अगर हम ध्यान में रखे तो क्रिप्टोक्यूरेंसी आने वाले समय में व्यापार में और व्यापार में लेन देन के तरीको में क्रांति जरूर ला सकती है। लेकिन बहुत सारी ऐसी बाधाए है जो की अभी रास्ते में अड़चन बनी हुयी है।
जो भी अंतर्राष्ट्रीय भुगतान है उनके लिए क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग अधिक क्षमता के साथ प्रयोग किया जा सकता है। क्यूंकी क्रिप्टोकरेंसी पुराने पैसे के लेन देन के तरीको की तुलना में अधिक सस्ती और बहुत ही तेजी के साथ सुविधा प्रदान करती है।
कुछ बड़े और समझदार लोगो का मानना यह भी है की क्रिप्टोकरेंसी का प्रयोग करके हम जो मुख्य Currency को Replace कर सकते है। क्यूंकी ये हर चीज की बहुत आसान बनाती है। बाकी कुछ अभी तक यह तय नहीं कर पाये है की क्रिप्टोकरेंसी ऐसा कुछ कर पाएगी।
एक पहलू ये भी है की क्रिप्टोकरेंसी को हम वस्तुओ और सेवाओ के लेन देन में अधिक जोरों से इस्तेमाल किया जा सकता है। और कुछ पहलुओ में हम पुरानी Currency को कुछ एक जगह पर बदल भी सकते है।
दूसरी तरफ क्रिप्टोकरेंसी को सरकार कंट्रोल करने की पूरी कोशिश कर सकती है। बाकी क्रिप्टोकरेंसी में जब सुरक्षा की बात आती है तो लोग थोड़ा secure महसूस नहीं करते है। अगर इन जैसी छोटी छोटी बातों का हल निकाल ले तो बहुत ही आसानी से क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग बड़े level पर कर सकते है।
अगर हम कुल मिलकर बात करे तो अभी क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य निश्चित नहीं है। इसके अलावा बाजार की मांग, Technology की उन्नत, और नियम और कायदे को थोड़ा मजबूत करे तो भविष्य बहुत ही अच्छा और Demanding हो सकता है।
What Is The BITCOIN?
Bitcoin एक ऐसी मुद्रा है जिसे कोई भी सरकार या बैंक किसी भी तरह से control नहीं करती है। Bitcoin अपनी सुरक्षा के लिए क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करती है। इस Currency का जो भी लेन देन का का हिसाब रहता है वो एक सार्वजनिक बहीखाता पर लिखा जाता है। जिसका कोई भी कभी भी जानकारी हासिल कर सकता है। उसे ब्लॉकचेन कहा जाता है। किसी भी वस्तु की खरीदारी या निवेश करने के लिए ब्लॉकचेन का ही उपयोग किया जाता है। ऐसा कहा जाता है की ब्लॉकचेन को सन 2009 में किसी एक व्यक्ति द्वारा या कई सारे व्यक्तियों द्वारा सटोशी नाकामटो ने बनाया था।
Bitcoin ही पहली और सबसे ज्यादा जानी जाने वाली Cryptocurrency है। अगर बाजार के हिसाब से भी देखा जाये तो Bitcoin आज के समय में सबसे महंगी Cryptocurrency है। बाकी सारी Digital Currency का मूल्य भी Bitcoin के मूल्य पर कही न कही निर्भर करता है। मुख्यत Bitcoin की कीमत Supply और Demand पर निर्भर करता है। हमारी जो Fiat Currency है उसी से हम डिजिटल Currency को खरीद सकते है।
How Cryptocurrency Works? क्रिप्टो करंसी काम कैसे करती है?
Cryptocurrencies अपने Payment को Secure करने और पैसे को Store करने के लिए उपयोक्ता को decentralized technology का उपयोग करने की सुगमता देता है। वो भी किसी भी प्रकार के Bank या किसी भी प्रकार के Central अथॉरिटी को बीच में लाये बिना। Cryptocurrency अपने लेनदेन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए और लेनदेन को Verify करने के लिए cryptography का उपयोग करता है। अगर कोई नयी Coin या यूनिट बनाने के लिए भी cryptography का प्रयोग किया जाता है।
ज़्यादातर cryptocurrencies Blockchain पर ही काम ही करती है, क्यूंकी ये Decentralize है और सार्वजनिक तारीके से काम करता है। देखा जाये तो Blockchain कुछ नहीं है सिवाय इसके की ये सारा Database computer के जरिये नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। जब भी कभी कोई लेनदेन होता है। तो यह Blockchain से जुड़ जाता है। जो की एक series of blocks से जुड़ा होता है और cryptography से उसको सुरक्षा प्रदान होती है। हर एक ब्लॉक में कई सारे Transaction का हिसाब रहता है। एक बार कोई भी Block, इस chain से जुड़ जाता है तो उसको बदला नहीं जा सकता है।
Cryptocurrencies या डिजिटल करेंसी का प्रयोग हम Fiat करेंसी का alternative के रूप में करते है। जैसे की US डॉलर, भारतीय रुपया आदि। जिनको Online Exchanges के ऊपर व्यापार किया जा सकता है। और इनको Store करने के लिए cryptocurrency wallets का उपयोग किया जाता है।
Coinswitch Kuber App Mein Account kaise banaye | coinswitch Kuber एप में अकाउंट कैसे बनाएं।
How To Buy /Sell Crypto? क्रिप्टो कैसे खरीदें और बेचें?
दोस्तो वैसे तो क्रिप्टोक्यूरेंसी खरीदने और बेचने के कई तरीके हैं, जिनसे बहुत ही आसानी से हम क्रिप्टोक्यूरेंसी को खरीद या बेच सकते है । यहा हम मुख्यत कुछ तरीके बता रहे है। जो की निम्नलिखीय है।
Online exchanges: ऐसी वेबसाइटें हैं जो आपको Fiat करेंसी या अन्य Digital Currency से क्रिप्टोकरेंसी खरीदने, बेचने या एक्सचेंज करने की सुविधा प्रदान करती है। इन OnlineExchanges में मुख्यत Coinbase, Binance आदि है।
P2P trading: इस तरह की ट्रेडिंग में व्यक्ति किसी भी exchange का प्रयोग किए बिना। सीधा एक दुसरे के साथ क्रिप्टोकरेंसी खरीदते और बेचते हैं।
Cryptocurrency ATMs: ये बिलकुल आम एटीएम मशीन की तरह काम करती है। जो की आपको FIAT currency का उपयोग करके आपको Cryptocurrency को खरीदने या बेचने की सुविधा प्रदान करती है।
Over-the-counter (OTC) trading: अगर हमें व्यापार बिना किसी एक्स्चेंज को बीच में लाये सीधे दो पक्षो के बीच करना हो तो हम इस तरह की ट्रेडिंग का प्रयोग करते है। जब भी हमें बड़े बड़े सौदे करने होते है। और हमारा ऑर्डर इतना बड़ा होता है जो की किसी एक्स्चेंज पर संभव नहीं हो सकता , ऐसी स्थिति में हम इस ट्रेडिंग का प्रयोग करते है।
कभी भी क्रिप्टोक्यूरेंसी को खरीदने या बेचने के लिए, आपको क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज पर एक खाता बनाने या करने P2P ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की आवश्यकता पड़ेगी। आपकी जो भी डिजिटल संपत्ति है उसको रखने के लिए एक क्रिप्टोकरंसी वॉलेट की भी आवश्यकता पड़ेगी। बस एक बार अपना खाता बनाने और wallet बना लेने के बाद आप क्रिप्टोक्यूरेंसी आसानी से खरीद या बेचना शुरू कर सकते है।
दोस्तो एक बात जो की आपको बहुत ध्यान में रखनी है की क्रिप्टोक्यूरेंसी की आज जो भी value है वह कभी भी ऊपर या नीचे हो सकती है। इसलिए कोई भी किसी भी प्रकार की क्रिप्टोक्यूरेंसी खरीदने से पहले अपने हिसाब से जांच पड़ताल अवश्य कर ले। ताकि आने वाले खतरे के लिए आप पहले से तैयार रहे। जिससे आपका पैसा खराब होने से बच जाये। और आपका नुकसान न हो।
Unocoin app par new account kaise banaye | Unocoin पर न्यू अकाउंट कैसे बनाएं।
CryptoCurrency के फायदे:
Cryptocurrency के उपयोग करने के कई सारे फायदे है, जिनमे से कुछ जो है निम्नलिखित है।
- Cryptocurrency का सबसे अच्छा फायदा यह है कि ये किसी भी सरकार या बैंक द्वारा कंट्रोल नहीं की जाती है। जो जिसकी भी संपत्ति है उसको पूरा नियंत्रण देती है
- तेज और सस्ते लेन देन होने की वजह से व दोनो उपयोगकर्ताओं के बीच सीधा आदान प्रदान होने की वजह से यह अंतरराष्ट्रीय भुगतानों के लेनदेन को अधिक मजबूत, तेज और सस्ता बना सकता है।
- Cryptocurrency वित्तीय लेनदेन की सुरक्षा के लिए क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करती है। जो की काफी मजबूत है।
- इसके अंतर्गत उपयोगकर्ता अपनी व्यक्तिगत पहचान प्रकट किए बिना लेनदेन करने में सक्षम होते हैं। इससे उनकी गोपनीयता बनी रहती है।
- क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग इंटरनेट कनेक्शन वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है, चाहे उनका स्थान या वित्तीय स्थिति कुछ भी हो।
- यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि क्रिप्टोक्यूरेंसी का मूल्य कभी भी ऊपर या नीचे हो सकता है, और निवेश करने से पहले अपने शोध और उचित परिश्रम करना महत्वपूर्ण है। इसीलिए आपको क्रिप्टोकरंसी से जुड़े खतरो से भी अवगत होना चाहिए,
Cryptocurrency के नुकसान या यूं कहे कुछ ऐसी बाते जो आपको पता होनी चाहिए।
- क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य अस्थिर है जो के कभी भी ऊपर या नीचे हो सकता है, यानी की कभी भी आपको फायदा या बहुत ज्यादा नुकसान भी हो सकता है।
- चूंकि Cryptourrency का किसी भी सरकारी संस्थान द्वारा न तो कंट्रोल किया जाता है न ही कोई हिसाब किताब है। इसलिए इसे जोखिम भरा माना जाता है। जो की निवेश की दृष्टि से काफी डरवाना है।
- क्रिप्टोकरेंसी द्वारा किसी भी जगह पर भुगतान करना लिमिटेड ही है। हर कोई इसको भुगतान करना allow नही करता है। मतलब हर जगह आप इसके बदले में कोई वस्तु नहीं खरीद सकते है।
- चूंकि इसको आप ऑनलाइन ही रख सकते हो या ऑनलाइन ही उपयोग में ला सकते हो, तो इसके ऑनलाइन फ्रॉड होने व हैकिंग के chnace काफी ज्यादा बढ़ जाते है।
- cryptocurrency के पीछे की जो टेक्नोलॉजी है वो काफी जटिल है। जो की हर उपयोगकर्ता के समझ में आ जाए ऐसा जरूरी नहीं है।
- हालांकि cryotocurrency में पुरानी करेंसी की जगह लेने की क्षमता है पर दिक्कत ये है की ये अभी काफी नई करेंसी है लंबे समय में इसका कैसे बेहतर उपयोग किया जा सकता है अभी तक ये तय नही है।
Conclusion:
दोस्तो यहा हमने जो भी जानकारी दी है। काफी खोजबीन करके दी है। फिर भी किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले खुद की जांच पड़ताल जरूर करे। ताकि आपको किसी भी प्रकार की पूंजी का loss न हो। क्यूंकी हमारा किसी भी प्रकार का कोई भी इरादा नहीं है की हमारे Reader का किसी भी प्रकार का कोई नुकसान हो।
FAQ
Ques: क्रिप्टो करेंसी का भारत में क्या भविष्य है?
Ans: Cryptocurrency का भारत में भविष्य थोड़ा संदेहपूर्वक है क्यूंकी अभी सरकार इस पर कड़े कदम उठाने की फिराक में है। अगर सबकुछ सही चला तो भविष्य बहुत अच्छा भी हो सकता है। तो जो भी निवेश करे थोड़ी जांच पड़ताल करके करे।
Ques: भारत की क्रिप्टो करेंसी का नाम क्या है?
Ques: क्रिप्टो करेंसी से क्या खतरा है?
Ans: जिओ कॉइन भारत का पहला या दूसरा क्रिप्टो करेंसी होगा जो कि किसी सरकार या कंपनी के द्वारा लॉन्च किया जाएगा और रेगुलेट किया जाएगी। बाकी ये भी बाकी सारी Digital Currency की तरह ही काम करेगा।
Ques: क्या भारत में क्रिप्टो काम करता है?
Ans: हाँ , भारत में Crypto काम करता है। बहुत सारे App है जिनकी मदद से आप Crypto खरीद व बेच सकते है।
Ques: कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए।
Ans: दोस्तो वैसे इस सवाल के जबाब देना इतना आसान नहीं है। क्यूंकी आप कितना risk ले सकते है। ये सब आप पर निर्भर करता है। फिर भी आप अगर एक general उत्तर चाहते है तो यही कहा जा सकता है, आपको अपनी प्रारम्भिक निवेश Bitcoin, Solana, और Ether में करनी चाहिए।
आपको हमारी ये पोस्ट Cryptocurrency Kya Hoti Hai कैसी लगी। कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर लिखे। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। की हर टॉपिक को भली भांति विस्तार से बताए। अगर आपको कुछ भी संदेह रह गया हो वो भी आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हमारी हमेशा कोशिश यही रहती है। हम आपके लिए बेहतरीन से बेहतरीन आर्टिक्ल लाते रहे। ऐसे ही पोस्ट रेगुलर पाने के लिए Subscribe कर ले।