हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप coinswitch Kuber app mein account kaise banaye? तो शर्त बस इतनी सी है की आपको पूरी पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक एक एक स्टेप पढ़ना है। उसके बाद आपके सारे संदेह दूर हो जाएंगे।
सबसे पहले में आपको बता दू की आप coinswitch Kuber app की मदद से crypto currency जैसे कि बिटकॉइन, एथरियम, solana, doge coin, shiba inu इत्यादि को आप खरीद व बेच सकते है। अगर आप इन crypto currency की ट्रेडिंग करते है। तो आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकते है।
Coinswitch Kuber में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से Coin Switch Kuber App को डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद में आपको एक एक स्टेप की मदद से बताता हु की आप कैसे अकाउंट बना सकते है।
तो बिना समय गवाए coin switch Kuber में रजिस्ट्रेशन का सही तरीका क्या है पता कर लेते है।
Coinswitch Kuber App Mein Account Kaise Banaye
Step 1 : सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक से coin switch Kuber app को डाउनलोड कर लीजिए। इससे आपको ये फायदा होगा ,की आपको तुरंत 100 रुपए के बिटकॉइन मिल जायेंगे। जब ये install हो जाए तब हम अगले स्टेप की और बढ़ेंगे।
step 2: जैसे ही आप एप को खोलेंगे आप होम स्क्रीन पर पहुंच जायेंगे। जिसमे आपको एक डब्बा दिख रहा होगा । इस डब्बे में आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है। और सामने जो तीर दिख रहा है। उस पर क्लिक करना है।
Step 3: अगला पेज जो खुलेगा उसमें आपको OTP भरना है। OTP आपको उस मोबाइल नंबर पर मिलेगा जो आपने पिछले पेज में डाला था। उसके बाद next पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4 : अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको एक 4 अंको का पिन बनाना है। दुबारा उस पिन को फिर से लिख दीजिए। अब आगे से जब भी आप Coin Switch Kuber App को खोलेंगे तो आपको ये पिन भरना पड़ेगा। तो कृपया इस पिन को याद रखे।
दोस्तो अगर आपने इतना काम कर लिया है। तो समझ लीजिए आपका Coin Switch Kuber App मैं एकाउंट बन के तैयार हो गया है। पर मेरे दोस्त अभी आपको कुछ काम और करने है तभी आप इस अकाउंट की मदद से पैसे का लेन देन कर पाएंगे। यानी की आपको KYC करनी पड़ेगी।
इसे भी पढे-
Top 5 crypto exchange in india : टॉप 5 Best क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
Coin Switch Kuber App मैं KYC कैसे करे।
स्टेप 1: kyc को complete करने के लिए आपको जो नीचे ऑप्शन दिख रहे हैं उनमें से प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना पड़ेगा। उसके बाद user verification पर क्लिक कर दीजिए।
Step 2 : अगले ही क्षण आपके सामने KYC का पेज खुल जायेगा। अगले तीन step में आपको अपना वेरिफिकेशन करना होगा।
(a) सबसे पहले आपको जो basic verification लिखा दिख रहा है। उस पर क्लिक करके सबसे पहले खाने में अपना pan card नंबर डाले। अगले खाने में अपना पूरा नाम डाले । और जो पैन कार्ड में आपकी डेट ऑफ बर्थ लिखी है वो डालें। (अगर आप minor है तो आप अपने पैरेंट्स का पैन कार्ड डाल सकते है। ) अंत में ईमेल आईडी डाल देने के बाद verify पर क्लिक कर दीजिए।
अगले कुछ ही सेकंड्स में आपको ईमेल आईडी पर एक OTP मिलेगा। इस OTP को आप OTP वाले खाने में अगले पेज में लिख दीजिए। उसके बाद तीर के निशान पर क्लिक करके, थोड़ी देर बाद Next button पर क्लिक कर दीजिए।
(b) इस स्टेप में आपको पैन कार्ड का फोटो खींच कर डालना होगा। ध्यान रहे फोटो एकदम क्लियर आए नही तो फोटो मान्य नही होगा। पैन कार्ड का फोटो अपलोड होने के बाद अगले स्टेप की तरह बढ़ जाए।
(c) अब आपको अपनी पहचान बताने के लिए आधार कार्ड, passport या वोटर आईडी में से कोई एक अपलोड करना होगा। देखा जाए तो सबसे अच्छा विकल्प आज के समय में आधार कार्ड ही है। अगर आप आधार कार्ड को इस्तेमाल कर रहे है तो आधार कार्ड को दोनो तरफ से फोटो खींच कर डाले। यहां भी ध्यान रहे। फोटो एक दम क्लियर होना चाहिए। वरना मान्य नही होगा।
सबसे आखिर में आपको अपनी एक खुद की फोटो खींच कर डालनी है। फोटो को आप अपने मोबाइल के आगे के कैमरे से खींच कर डाले। सर पर टोपी न पहनना। अगर चश्मा इस्तेमाल करते है तो कोशिश करे हटा दे। यहां भी ध्यान रहे आपका फोटो एकदम साफ सुथरा आएं ।
इतना सब कुछ हो जाने के बाद आप का KYC complete होने के लिए आपसे थोड़ा सा समय मांगेगा। उतना समय आप coin switch Kuber App को दे दीजिए।
जैसे ही आपका KYC complete हो जायेगा। आपको app खोलने पर पता लग जायेगा। अब आप अपने coin switch Kuber App में बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं। बिटकॉइन हो या ethereum, dogecoin हो या shiba inu आप किसी भी coin को खरीद या बेच सकते है। या फिर आप चाहे तो लंबे समय के लिए Crypto Currency 💵 में इन्वेस्ट भी कर सकते है।
ये भी पढे-
Unocoin app par new account kaise banaye | Unocoin पर न्यू अकाउंट कैसे बनाएं।
Coindcx Kya Hai 2022 | Coindcx में अकाउंट कैसे बनाएं?
तो दोस्तो अब आप हमे बताइए आपको हमारी ये पोस्ट coinswitch Kuber App Mein Account kaise banaye कैसी लगी। अगर अभी भी आपकी कोई शंका है। तो कृपा करके उसे कमेंट सेक्शन में लिख दीजिए। हम उसका समाधान लाने का पूरा प्रयत्न करेंगे।
1 thought on “Coinswitch Kuber App Mein Account Kaise Banaye | Coinswitch Kuber एप में अकाउंट कैसे बनाएं।”