Coindcx Kya Hai 2024 | Coindcx में अकाउंट कैसे बनाएं?

coin dcx kya hai? Coindcx में अकाउंट कैसे बनाएं?
coin dcx kya hai?

आज हम Coindcx Kya Hai के बारे में जानने वाले है। जिसके अंतर्गत हम मुख्यतः ये जानेंगे की Coindcx क्या होता है? Coindcx में अकाउंट कैसे बनाएं? इसको कैसे इस्तेमाल करते है? दोस्तों एक शर्त है की इस पोस्ट को कृपया पूरा पढे ताकि सब कुछ आप अच्छे तरीके से जान सके ।

Table of content:

CoinDCX Kya Hai :

Coin DCX कुछ नहीं है बस इतना है की ये Crypto Exchange App और Website हैं। जिसकी मदद से आप Bitcoin, Ethereum और solana के अतिरिक्त अलग अलग Altcoin कॉइन डीसीएक्स (Coin DCX) के जरिये खरीद (Buy) व बेच (Sell) सकते है। सबसे अच्छी बात ये है की आप केवल 100 रूपये से निवेश करना शुरू कर सकते है। और पैसे कमा सकते है।

India में अब Cryptocurrency Buy करने के लिए बहुत से प्लेफार्म आ गए और कुछ तो आ भी रहे है जिसमे से CoinDCX भी शामिल है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है और अगर आपको इसका Referral Code चाहिए तो आप ( Referral code – 76666696P1 ) इसे इस्तेमाल कर सकते है।

CoinDCX एक cryptocurrency exchange platform है जिसमें 100 से अधिक विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी हैं।आपको बता दे कि इसको special भारत के लिए बनाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसमे trading कर सके। भारत में, CoinDCX office मुंबई में स्थित है। असल में ये यह singapur स्थित कंपनी है। जिसकी शुरुआत 2018 में हुयी थी ।

इस app में Bitcoin, Ethereum और कई अन्य altcoins आपको मिल जाते है। इसका मतलब है कि विभिन्न altcoin business इस platform का उपयोग कर सकते हैं। इस app कि खास बात ये है की इसमें trading (ट्रेडिंग) और withdrawal (निकासी) की जो फीस है बहुत कम है

तो चलिए विस्तार से जान लेते है coindcx क्या है। इस पर हम कैसे account बना सकते है। इसको कैसे use कर सकते है।

कॉइनडीसीएक्स एप ( Coin DCX App ) क्या है?

काॅईन डिसीएक्स ऐप एक ऐसा appहै जिसकी मदद से आप भारत में क्रिप्टोकरेंसी खरीद व बेच सकते है। जिसकी शुरुआत आप सिर्फ 100 रुपये से भी CryptoCurrancy मे निवेश करके कर सकते है।

कॉइनडीसीएक्स ( Coin DCX website ) वैबसाइट क्या है?

काॅईन डिसीएक्स वैबसाइट उन भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लॅटफॉर्म में से एक है। जिसका इस्तेमाल करके आप कोई भी क्रिप्टोकरेंसी खरीद या बेच सकते है. यहा पर भी आप 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है।

Coindcx कैसे यूज़ करते है? Click here to Download Coindcx

Coindcx में अकाउंट कैसे बनाएं? How to Create an Account on CoinDCX?

Coindcx पर account आप Coindcx app या Coindcx website की मदद से बना सकते है। जो की बहुत ज्यादा आसान है। आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत पड़ेगी जो की किसी भी जगह अकाउंट बनाने पर पड़ती है। हम कुछ steps फॉलो करेंगे जिनकी मदद से आप अपना अकाउंट बना पाएंगे।

सबसे पहले हम आपको बताते है की आप Coindcx app ( Referral code – 76666696P1 ) की मदद कैसे अकाउंट बना सकते है।

Download CoinDCX

Create an Account on CoinDCX App

  • खाता बनाने के लिए आपको play store या www.Coindcx.com से इस application को download करना होगा।
  • app Download करने के बाद आपको sign-up करें का option मिल जाएगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको अपनी details डालनी होगी, जैसे कि आपका first name, आपका Email, password ( नया बनाए ईमेल वाला न डाले ) और phone number ( जिस पर OTP आएगा ) डालना होगा। फिर sign up पर click करना होगा।
  • अब आपने जो email डाला था उस पर एक OTP आएगा, आपको वह OTP fill कर देना है। एक और OTP आपके phone number पर भी आएगा उसको भी fill कर देना है।
  • आपको referral वाले ऑप्शन में 76666696P1 लिख देना है। इससे आपको 100 Rs के bitcoin तुरंत मिल जाएंगे। जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।
  • ये लो जी आपका CoinDCX पर account बनकर तैयार है। तो फिलहाल के लिए आप इसमे 10,000 रुपये तक आसानी से तुरंत पैसे डाल कर तुरंत कोई भी cryptocurrency खरीद या बेच सकते है।
  • अब अगर आप चाहते है की आप अपने इस CoinDCX के अकाउंट में रुपये 10,000 से ज्यादा deposit या withdrawal करना चाहते है तो आपको इसके लिए kyc (Know Your Customer) की प्रक्रिया से गुजरना होगा ।

तो दोस्तों अगर आपको ये जानना है की coindcx app पर kyc कैसे कर सकते है। तो आपको हमारी ये पोस्ट पूरी पढ़नी होगी।

coin dcx mein sign up kaise kare

Create an Account on CoinDCX App:

अब हम आपको बताते है की आप Coindcx वैबसाइट की मदद कैसे अकाउंट बना सकते है।

Step 1: वेबसाइट पर जाएँ | website visit kare ( www.coindcx.com )

यहा क्लिक करे COIN DCX.com

Coindcx Kya Hai 2021 Coindcx अकाउंट कैसे बनाएं?
coindcx account banaye

आपको अकाउंट बनाने के लिए पेज पर जाने के बाद , signup प्रक्रिया शुरू करने के लिए register पर click करना पड़ेगा । जैसा कि screenshot में दिखाया गया है, ऊपर दाएं कोने में register button मिलेगा।

Step 2: sign up करने के लिए अपनी निम्न जानकारी भरें

जैसे आपका नाम, आपका ईमेल , आपका फोन नंबर ( जिन पर OTP भेजा जाएगा ) और वाकई सारी छोटी मोती जानकारी भरनी होगा। ये जानकारी भरने के बाद आपको साइनअप ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3: ईमेल और फोन नंबर को भी verify करना पड़ेगा | Email और Phone Number भी Dale

Email verification के लिए, CoinDCX से आपको प्राप्त होने वाले सत्यापन लिंक के लिए अपना ईमेल का इनबॉक्स देखें। फ़ोन नंबर verify करने के लिए, आपको एक otp प्राप्त होगा। जो की आपको OTP वाले कॉलम में भरना पड़ेगा। इस तरह से आपका ईमेल और फोन नंबर verify हो जाएगा।

यहाँ तक आपने अपने अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को complete कर लिया है।

CoinDCX app में Bank account कैसे जोड़े व KYC कैसे complete करे।

Coin DCX mein KYC kaise complete kare
kyc verification

Step 1: Bank Account add kare | बैंक खाते को जोड़े

  • में आपको बताना चाहूँगा की आप अपने Coin DCX के खाते में अपने बैंक के खाते को जोड़ने के लिए जो भी प्रक्रिया करे। Coin DCX app से करे आपको बहुत ही आसान प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। अगर साइट से करेंगे तो आपको थोड़ा कठिन लगेगा।
  • जब आप Coin DCX app को open करेंगे। तो नीचे की तरफ आपको 5 tab मिलेंगे जिनमे से आपको Account पर क्लिक करना है। आपको Account Settings पर क्लिक करना है। बैंक details को भरने के लिए आपको Account Details पर क्लिक करना है।
  • अपना पूरा नाम लिख दीजिये। बिलकुल वही नाम लिखिएगा जो की आपके बैंक के खाते में लिखा हुआ है।
  • अगले कॉलम में अपना खाता नंबर लिखिए । उसके अगले कॉलम में अपने खाता नंबर को पुनः लिखिए । यहाँ ये सावधानी बरतने बाली बात है की दोनों जगह खाता संख्या एक ही होनी चाहिए। अगर mismatch हुआ तो आपका अकाउंट जुड़ेगा नहीं।
  • उससे अगली लाइन में आप अपने बैंक का IFSC code को भर दीजिये। और उसके बाद नीचे जो proceed का button दिया गया है उस पर क्लिक कर दीजिये।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा। उसको अगले स्क्रीन में भर दीजिये। नीचे verify otp का बटन दिया होगा। उस बटन पर क्लिक कर दीजिये।
  • जैस ही आपका बैंक अकाउंट जुड़ जाएगा अगली स्क्रीन पर सारी डीटेल दिखा देगा।

Step 2: केवाईसी कैसे complete करे (वैकल्पिक) | Kyc verification kaise kare

  • जब आप Coin DCX app को open करेंगे। तो नीचे की तरफ आपको 5 tab मिलेंगे जिनमे से आपको Account पर क्लिक करना है। आपको Account Settings पर क्लिक करना है। बैंक details को भरने के लिए आपको Complete your KYC पर क्लिक करना है।
  • CoinDCX login process simple है। तो, kyc verification प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने खाते में लॉग इन करें। यदि आपके पास kyc अनिवार्य सभी documents हैं तो यह प्रक्रिया परेशानी मुक्त है।
  • प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, आपको दो documents की photos upload करनी होंगी:
  • Pan Card: यह एक अनिवार्य दस्तावेज है जिसे आपको upload करना होगा।
  • पहचान पत्र: आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट में से किसी एक दस्तावेज़ का उपयोग कर सकते हैं। आगे और पीछे दोनों को अपलोड करें।
  • कृपया ध्यान दें कि पहचान पत्र के रूप में लाइसेंस का उपयोग अब लागू नहीं है।

Conclusion on CoinDCX App:

आजकल cryptocurrency में लोग बढ़ चद्कर invest कर रहे है। इसकी एक खास बजह ये है कि बीते समय में जिस किसी ने भी अपना पैसा cryptocurrency में लगाया है। सभी लोगो का पैसा कई गुना होकर बापस मिला है। लेकिन एक बात जो कि हम लोगो को हमेशा याद रखना चाहिए। कि जहा से भी हमे पैसा आसानी से कई गुना होकर मिल जाता है, उस क्षेत्र में रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है।

हमने अपनी इस पोस्ट में आपको ऐसे ही प्लैटफ़ार्म के बारे म्नें बताया है। जिसकी मदद से आप bitcoin जैसी cryptocurrency को बहुत ही आसानी से खरीद व बेच सकते है। बिना कोई परेशानी से आप इसमें होल्ड करके भी अपने coins को रख सकते है। लेकिन एक बेहतर तरीका ये भी होगा कि आप अपने coins को अपने कम्प्युटर के हार्ड डिस्क में save करके रखे। आपका अपना पैसा बिलकुल सही तरीके से आपके पास सेव रहेगा।

FAQ On CoinDCX


प्रश्न : क्या कॉइनडीसीएक्स सुरक्षित है?

हां, CoinDCX प्लेटफॉर्म के जरिये आप जो भी निवेश करते है वो सारा पैसा आपका सुरक्षित है। ये प्लैटफ़ार्म खुद पूरी कोशिश करता है कि इसके ग्राहक को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े।

प्रश्न : मैं CoinDCX से पैसे कैसे निकालूं?

CoinDCX से पैसे निकालने के लिए आपको पहले ये सुनिश्चित करना पड़ेगा कि आपने KYC कराया है या नही । अगर आप पहले ही KYC करव चुके है। तो अपने CoinDCX app में log in कर ले। wallet में जाये और वह राशि चुने जिसको आप निकालना चाहते है।

प्रश्न : क्या CoinDCX में KYC जरूरी है?

अगर आप सिर्फ 10000 रुपये तक ही पैसे अपने CoinDCX account में डाल कर cryptocurrency को खरीद व बेच सकते है। लेकिन अगर आपको 10000 रुपये से ज्यादा खाता में जमा करना है या अपने खाते से पैसे निकालना है । तो आप को kYC करवाना अनिवार्य हो जाता है।

प्रश्न : क्या कोई CoinDCX ऐप है?

उत्तर। हाँ CoinDCX एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप कोई भी cryptocurrency को खरीद व बेच सकते है। आप इसे प्ले स्टोर या इस लिंक पर क्लिक करके download कर सकते है। ( Download coin DCX )

प्रश्न : क्या CoinDCX पर खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?

उत्तर। आपको केवाईसी verification के लिए इसकी आवश्यकता होगी। परंतु CoinDCX पर खाता खोलने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं है।

आपको ये पोस्ट कैसी लगे हमें कमेंट करके बताए। आपकी अपनी खुद कि राय भी हमारे साथ साझा कर सकते है। हमें अपने पाठको के साथ जुड़ कर काफी आनंद मिलता है।