WazirX क्या है हिन्दी में जाने? | WazirX में Account कैसे बनाये? Best 2024

WazirX

अगर आपको सच मे Cryptocurrency की थोड़ी बहुत भी समझ होगी, तो आपको जरूर WazirX के बारे में सुना या जानते होंगे, क्या आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं होगी, ऐसा इसलिए क्यूंकि ये बहुत ही नया Cryptocurrency Exchange है, और ये अब Development के Stage में है. लेकिन अभी ये काफ़ी हद तक तैयार हो चुका है ट्रेडिंग करने के लिए।

आपको बता दे कि कई देशो के तरह ही Cryptocurrencies ने हम भारतीयों को भी अपने तरफ काफी आकर्षित किया है, लेकिन फिर आप चाहे किसी भी Currency के बारे में बात करो चाहे वह Bitcoin हो या फिर Ethereum हो सभी ने लोगों को अपने Features के कारण ही लोगों को अपने तरफ आकर्षित किया है।

अगर देखा जाये तो अभी के समय में WazirX एक ऐसा Cryptocurrency Exchange जो की भारतीयों के द्वारा इसे काफी ज्यादा खुद पसंद किया जा रहा है, क्यूंकि यह बहुत ही कम समय में इसके आपके बेहतरीन Features देखने को मिलेगे जिसकी वजह से इसने सभी का मन भा लिया है, और साथ में इसे या इसके कई Services को उपयोग करना बहुत ही आसान है,इस Company का मूल उद्देश्य ही है की कैसे ये भारत का सबसे Trusted Bitcoin Exchange बन सके, सबसे अच्छी बात ये है की ये अपने उद्देश्य में काफी सही से सफल भी हो रहा हैं।

Home Loan लेने के लिए या उसके बारे मे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : My Money Maker

लेकिन आपको इसके लिए इन्होने अपने कई अच्छे-अच्छे Plans के साथ साथ एक Full Crypto Exchange भी Launch कर दिया है जिसके लिए बहुत से अलग-2 प्रकार के Cryptocurrency Pairs को Support करता है, WazirX तो अब खुद का एक Token भी Start कर चूका है, जिसका नाम इन्होने खुद WRX Coin रखा है।

और जिसका उपयोग आप Users इनके लिए Platform में भी कर सकते हैं, और आप दूसरे Currency के साथ आप इस्तेमाल भी कर सकते है, तो इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Wazirx क्या है और ये कैसे काम करता है सोचा इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी आपको दी जाये जिससे आपको भी इसके विषय में कुछ Information मिल सकें।

WazirX में अकाउंट कैसे बनाएं? How to Create an Account on WazirX?

  • आपको सबसे पहले इसके Sign up वाले page पर जाना होगा.
  • जिसके लिए आपको इसके Top Right Screen में दिख रहे Sign-Up Button पर Click करना होगा।
  • अब आपको अपने 4 Step Process का पालन करते हुये, Login Create करने के लिए आपको उसमें अपनी Details Verification के लिए Submit करना।

Step 1 – Email ID और Password

आपको Sign-Up-Process का पहला Step है, जिसमे आपको Login Email Address और Password का चुनना होगा।

1. Email – आपको इसमे सबसे पहले अपना Complete Email Address Enter करना होगा, याद रखें ये वही Email Address होना चाहिए, जिसे आप बाद में Login करने के लिए आप Communication Messages Receive करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, एक बात का विशेष ध्यान दे कि आप Email Address को बाद में Change नहीं कर सकते हैं।

2. Password – आप जब भी कोई एक पासवर्ड बनाये तो हमेशा एक Strong Password का उपयोग ही करना चाहिए, और जिसे आप बाद में आसानी से याद भी रख सकें, Try करें Alphanumeric Characters का उपयोग करने के लिए।

Step 2 – Email Verification

इसके बाद आपने अपनी Email और Password फिल कर देना है, जिसके बाद आपको उसमे Sign Up के ऊपर Click करना होगा, जिसके बाद आप अपने Registered Email ID में Verification Email Receive कर सकेगें, जब आप एक बार Verification Email Receive करने के बाद आपको Verify Email Button को Click करना होता है।

ऐसा करते ही आप तुरंत ही WazirX की website पर आ जाएगें, फिर आपको यहाँ पर Verification Confirmed हो जायेगे, यहाँ एक बात ध्यान देंने की है, कि Verification Email केवल 30 Minutes के लिए ही Valid रहता है, अगर आप गलती से 30 Minutes के अंदर अगर Login नहीं किया तब आपको दोबारा से उसमे Resend Verification Email Button पर Click करना होगा।

Also Read : Kibho Cryptocurrency Real Hai ya Fake? | किभो करेंसी क्या है? पूरी जानकारी Best New Link 2024

Also Read : Future Of Crypto Currency In India | भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य? Best New 2023

मुझे अभी तक Verification Email क्यूँ नहीं मिला है?

आपको जानकारी के लिए बता दें, कि कुछ Cases में Verification Mail जाने में कुछ थोड़ा बहुत समय लग जाता है, लेकिन ऐसे में आपको यहाँ पर थोडा सा Patience रखना होगा, जिसके बाद आपके पास यदि 10 से 15 min के अंदर या बाद मे भी नहीं आया तो तुरंत आपको अपने Email के Spam/Junk/Promotions Folder को Check करना होगा, क्यूंकि कभी-कभी ये Inbox में न आकर Spam/Junk में चला जाता है।

Step 3 – Mobile Verification

अगर आपका यहाँ पर एक बार Email Verify हो जाये, तब आपका Next Step यह होता है, कि आपको अपने Mobile Number को Verify करना होता है।

1.  Mobile number – यहाँ पर आपको अपना 10 Digit Indian Mobile Number Enter करना होता है, जिसके बाद आपको Enter करने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होता है।

2.  Verification OTP – आपको एक OTP Via SMS मिलेगा, जिसमे आपको अपना आया हुआ OTP को Enter करना होगा और Verification Box में Verify वाले Option पर Click करना होगा, लेकिन कभी-2 तो OTP आने में थोडा बहुत समय लग सकता है, जिसके लिए आपको यहाँ पर थोडा सब्र रखना होगा।

Step 4 – KYC details

एक बार आपका Email और Mobile Number Verify हो गया फिर आपको अपनी Details फिल करके आपको KYC Documents को Upload करना होगा यानि Verification के लिए।

  • Name – इसमे आपको अपना पूरा नाम फिल करना होगा जो की आपके PAN Card में डला हो।
  • Address – जिसके बाद आपको अपना पूरा Address फिल करना होगा जो की Aadhaar Card में ढला हो।
  • Date of Birth – इसमें DOB को DD/MM/YYYY format में फिल करना होगा।
  • PAN Card Front Upload – इसमें आपको PAN Card के Front का Scanned Copy करके अपलोड करना होगा।
  • Aadhaar Card Number – जिसके बाद आपको अपना Aadhaar Card Number फिल करना होगा।
  • Aadhaar Card Front Upload – फिर आपको अपने Aadhaar Card को Front का Scanned Copy अपलोड करना होगा।
  • Bank Details – इसमें अपने Bank Account का Details भरना होगा, याद रखें जिस Account से आप Fund Deposit कर रहे हो उसी Account में ही आपको Funds Receive भी होंगे, तो कृपा इसे बार बार न बदलें।

Final Submit करने से पहले दुबारा सभी चीज़ों को और एक बार देख लें इससे गलती होने के संभावनाएं कम हो जाती हैं.

एक बार Verification Details को Submit करने के बाद क्या होता है?

अगर आपने एक बार ठीक से सभी Verification Documents को Submit कर दिया है, तो आपकी Verification Process Backend में चालू हो जाती है, जिसके बाद आपकी यह Verification को पूर्ण होने के लिए कम से कम 24-48 Hours का समय लगता है।

मान लीजिए अगर आपका किसी कारण आपका Account Approve नहीं हो पाता है, जिसके बाद आपको Reject होने का एक Reason और के साथ आपको एक Mail आयेगा, जिसके बाद आप उसे पढ़कर दुबारा से उसे Verification के लिए Apply जरूर कर सकते हैं।

WazirX की कुछ खास बातें:

  • इस Crypto Currency Exchange में INR में Deposit और Withdraw किया जाता है।
  • WazirX P2P का इस्तेमाल Crypto के खरीदें और बेचने के लिए संभव है।
  • यह Service Users को 24×7 प्रदान की जाती है।
  • इस Exchange में Transaction पूरे भारत में सबसे Fastest यानी हर मिनट एक ट्रेड होता है।
  • इसमें Automated P2P Open Order Book होता है।
  • Zero Transaction या बेहद मामूली फीस होती है।
  • इसकी Dispute Resolution पूरी तरह से Robust होती हैं।
  • USDT Market में सबसे ज्यादा Liquidity प्रदान करती है।
  • ये तीनों Platform जैसे Android, Web, और iOS पर मुहैया है।
  • इसका User Interface बहुत आसान है।
  • इस Platform पर लगभग डेढ़ लाख से भी ज्यादा Users Registered हैं।
  • WazirX P2P Exchange बहुत ही Unique है। इस पर सरकार का कोई नियम काम नहीं करता।
  • यह Exchange समुचित Liquidity, फंड सिक्योरिटी और बेहतर Support System प्रदान करता है।
  • इस Exchange में INR में Deposit और Withdraw किया जा सकता है।
  • जब कोई User खरीद का Order देता है, जब तक वो Order Complete नहीं हो जाता तब तक Buyer कोई नया Buy Order नहीं डाल सकता है।
  • किसी भी Dispute को Solve होने में 24 घंटे तक का समय लग जाता है।

WazirX का खुद का कॉइन :

इसका इस्तेमाल करना बहुत ही सरल और आसान है, इसके साथ ही इसने एक जो कि Wazirx ने अपना खुद का टोकन भी शुरू किया है, जिसका नाम उन्होने WRX Coin रखा गया है, लेकिन Users आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं, इसके संस्थापकों की तमन्ना यह है कि ये भारत का सबसे Trusted Bitcoin Exchange बने, लेकिन आपको बाते दें कि इस वक्त यह Crypto Currency Exchange के जरिए दुनिया भर से Digital Currency Trade हो रहा है, जो कई विभिन्न देशों के लोग घर बैठे इसे डिजिटल करेंसी में बड़ी आसानी से लेन देन कर पा रहे हैं।

Wazirx Customer Care Number

हमारी फोन सहायता टीम सोमवार से रविवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है।

आप हमें 0124-6124101 / 0124-4189201 पर या हमारे टोल फ्री नंबर 1800-309-4449 पर कॉल कर सकते हैं।

FAQ Wazirx

Q. मैं भारत में वजीरक्स खाता कैसे खोल सकता हूं?

Ans : WazirX App Download करें या WazirX वेबसाइट पर जाएँ, उसके बाद, साइन-अप बटन दबाएं, अपना ई-मेल पता (जिसे आप उपयोग करते हैं) और एक पासवर्ड दर्ज करें, E-Mail में खाता सक्रियण लिंक पर क्लिक करें।

Q. वजीरक्स में बैंक खाता सत्यापित करने में कितना समय लगता है?

Ans : आपके खाते को मंजूरी देने वाला एक ईमेल प्राप्त होगा! साइनअप की मात्रा के आधार पर सत्यापन प्रक्रिया में 72 घंटे तक का समय लग सकता है।

Q. वजीरक्स को पैसा जमा करने में कितना समय लगता है?

Ans : बैंक कार्य दिवसों पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच 6 घंटे के भीतर INR आपके वज़ीरएक्स खाते में दिखाई देना चाहिए।

Q. बैंक में केवाईसी कितने दिन में होता है?

Ans : KYC वेरिफिकेशन ऑनलाइन करने पर एक दिन से भी कम का समय लगता है। हालाँकि, KYC वेरिफिकेश ऑफ़लाइन के माध्यन से करने पर 7 दिन का समय लग सकता है।

More About Wazirx

ये भी पढ़ सकते है –

Top Crypto To Invest In 2024 In Hindi-फायदे का सौदा!

Indian Cryptocurrency Name Hindi | जाने इंडिया की क्रिप्टोकरेंसी के बारे में Best 2024

Crypto Currency In India Legal | क्या भारत में क्रिप्टोकरेंसी गैर कानूनी है? Best New Link 2023

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Wazirx को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने दोस्तो के साथ इस Post को Share किया।

Leave a Comment