Tax On Cryptocurrency in India
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको अपने इस आर्टिकल Tax On Cryptocurrency in India के बारे में बताने वाला हूँ, कि आपसे अब से कितना Tax आपके Crypto Currency पर लिया जायेगा और यह आपसे कब लिया जायेगा क्योंकि लोगों यह जानना बहुत ही जरुरी हो गया हैं, कि अब से उन पर किस समय Cryptocurrency को लेकर Tax लगने वाला हैं, तो आइये जल्दी से जानते हैं, इस Tax On Cryptocurrency in India के बारे में जो कुछ इस प्रकार से हैं।
Table of Contents
आपको बता दे कि Financial Year 2022-2023 के बजट में Digital Assets से होने वाली इनकम पर आपको कम से कसम 30% तक का Tax लिए जाने कि बात कही जा रही हैं, लेकिन आपको बता दे कि फाइनेंस मिनिस्ट्री के जो सीनियर अधिकारी हैं, जो इसके उन्होंने कुछ सवालो के जबाब दिए हैं, लेकिन सेक्शन वर्चुअल डिजिटल करेंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी की दर से इनकम टैक्स (Income Tax) की वसूली से संबंधित है, इसकी घोषणा को लेकर देशभर में क्रिप्टो के फ्यूचर और नए टैक्स को लेकर कई तरह के सवाल पैदा हो गए, तो आइये जानते है Tax On Cryptocurrency in India के बारे में।
ये भी पढ़ लें : 👉 Home Loan लेने के लिए यहाँ क्लिक करें : My Money Maker
Crypto Tax in India
आपको यह भी बता देते है कि Crypto को बेचने के लिए अगर आपको घाटा होता हैं, तो उसे दूसरी Crypto Aset की बिक्री से हुए कुछ मुनाफे से सेटऑफ़ नही कर सकते हैं, लेकिन इसकी यह वजह हैं कि Cryptocurrency के जो जानकार चालू वित्तीय वर्ष में ही Crypto Currency को बेचने की भी सलाह देते हैं, लेकिन अभी 1 अप्रैल के बाद से ही इसे बेचा जाए तो इसके मुनाफे पर ज्यादा Tax (Crypto Tax) तो देना हो पड़ेगा, अगर इसमें घाटा होता हैं, तो इसके अन्य मुनाफे के साथ इसे बाँट नही सकते हैं।
एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
अगर आप एक्सपर्ट के अनुसार देखे तो हमे चालू वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले ही आपको लाभ या हानि को बुक करने के लिए आपको अपनी Crypto Holdings को बेच देना होता हैं, लेकिन इसके ऐसा करने से सरकार जो की केंद्रीय बजट में निर्धारित के नियमों को बदलने के लिए कतई तैयार नही होती हैं, और इसके ही Crypto industry के द्वारा सुझाए गए किसी भी सुझाव को नही माना जाता हैं।
लेकिन नए कानून में Crypto को Sale पर लाभ होगा और उसे लगभग 30% Tax भी भरना होता है, इसके लिए अगर कोई इंसान 1 April के बाद अगर Crypto Currency को बेचता हैं, तो उसे लाभ पर 30% Tax सरकार को देना पड़ता हैं, तो अब आप समझ रहे होंगे कि अब आपको Tax On Cryptocurrency in India कितना लगने वाला हैं।
Also Read : 👉 Future Of Crypto Currency In India | भारत में क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य? Best New 2024
Crypto पर Tax कैसे लगेगा?
चलो मान लो आपने 10,000/- रूपये में कोई Crypto ख़रीदा और उसे आपने 12,000/- रूपये पर बेच दिया, लेकिन आपको यहाँ सीधा 2,000/- रूपये का फायदा हुआ, लेकिन इसमें से आपको 30% तक Tax आपको देना होगा, जो कि आपको 600/- रूपये लगेगा, लेकिन इसी जगह आप अगर Crypto नही बेचते हैं, तो आपसे कोई Tax नही लिया जायेगा, क्योंकि Crypto को बेचने पर आपको फायदा के बदले नुकसान होता हैं, जिसके लिए आपको कोई Tax देने कि कतई आवश्यकता नही होती हैं।
Cryptocurrency पर Tax कैसे लगेगा।
वित्त मंत्री ने खुद ही मंगलवार को या साफ-साफ बताया था कि RBI के Digital रूपये के आलावा Crypto World में मौजूद लगभग सभी क्वाइन Virtual Assets में गिने जायेगे, जिसके लिए इसके यहाँ पर लेनदेन में अगर आपको किसी को बजी मुनाफा होता हैं, तो हम उस पर सीधा अब से 30% तक Tax लगायेंगे, तो अब आप Tax On Cryptocurrency in India के बारे में।
उदा0 – मान लो यदि आपने Bitcoin को बेचा जिस पर आपको लगभग 100 रूपये की फायदा हुई, तो आपको यहाँ पर 30 रूपये Tax के रूप में सरकार को देना होगा, लेकिन इसी तरह Crypto की दुनिया में होने वाले हर एक लेनदेन पर एक फीसदी TDS भी लगेगा, क्योंकि इस TDS सरकार को Crypto के लेनदेन का पता लग जायेगा, और वही इस Tax पर वसूला करेगी।
Crypto में किये गए निवेश पर क्या Tax देना होगा?
Tax On Cryptocurrency in India : आपको जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा कोई जरुरी नही हैं, कि आपको सिर्फ और सिर्फ Crypto Currency से होने वाले फायदे पर ही आपने Tax लिया जायेगा, जिसके लिए मान लो अगर आपने कोई 5000/- हजार रूपये में Crypto Currency को ख़रीदा है, और आपने उसे कुछ दिनों बाद उसे 5500/- रूपये में बेच दिया तो आपको यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ 500/- रूपये पर ही Tax देना होगा, जो आपका लगभग 150/- Tax के रूप में देना होगा।
क्या आपको Crypto रखने के लिए भी Tax देना पड़ेगा?
आपको यह जानना बहुत ही जरुरी हो गया है कि अब आपको टैक्स तभी देना होगा जब आप ट्रांजेक्शन, ट्रांसफर या एक्सचेंज या क्रिप्टो एसेट्स से इनकम प्राप्त करेंगे, एक्सपर्ट्स के अनुसार, क्रिप्टो रखने के लिए कोई कर नहीं देना है, अब आप जान गए होंगे कि यह Tax On Cryptocurrency in India कितना लगना था।
भारत में Crypto पर आप कितना Tax देंगे?
आपके लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक हैं, कि क्रिप्टो पर परिसंपत्तियों पर अब दो प्रकार के Crypto Tax लगाए जाने की तैयारी है, वे Crypto ट्रेडों से साल भर लाभ पर 30% कर और प्रत्येक क्रिप्टो लेनदेन पर 1% TDS लेते हैं, TDS कटौती ITR फाइलिंग के दौरान रिटर्न दाखिल करने के लिए पात्र है।
FAQ Tax On Cryptocurrency in India
Q. भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर कितना टैक्स है?
Ans : भारत में टोकन जारी करने पर 14.5 फीसदी से 53 फीसदी के बीच टैक्स लगाया जाता है।
Q. क्या क्रिप्टोकरंसी पर टैक्स लगेगा?
Ans : 2022 में क्रिप्टोकरेंसी पर 30 फीसदी के Tax और 1 फीसदी TDS लगाने के एलान के बाद से करीब 32,000 करोड़ रुपये का क्रिप्टो ट्रेड वॉल्यूम भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजों से विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज में स्थानांतरित हुआ।
Q. बिटकॉइन पर आपको कितना टैक्स देना पड़ता है?
Ans : 2022-2023 टैक्स फाइलिंग सीज़न के लिए 10% से 37% , आपके संघीय आयकर ब्रैकेट के आधार पर।
Q. भारत का पहला क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
Ans : भारत देश ने अपना पहला क्रिप्टोकरेंसी सूचकांक (Cryptocurrency Index) IC15 लॉन्च किया है।
तो मेरे प्यारे दोस्तों आज आप Tax On Cryptocurrency in India के बारे में अच्छे से जाना गए होंगे कि यह किस समय कैसे Tax लिया जायेगा, और कितना आपको कब कैसे देना होगा।
More About Tax on Cryptocurrency
ये भी आप पढ़ सकते हैं : –
Solana Price INR Hindi | सोलाना प्राइस (SOL INR) कि जानकारी हिन्दी मे जाने Best 2024
Shiba inu Price In India | शिबा इनु भविष्यवाणी Best 2024
What is Cryptocurrency in Hindi | क्रिप्टोकरेंसी क्या हैं, और कैसे काम करती है, जाने Best 2024
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Tax On Cryptocurrency in India को लास्ट तक पढ़ा और साथ ही यार दोस्तों के साथ इसे Share भी किया।