Crypto TDS
Crypto TDS : अगर आप TV या News पढ़ते होंगे तो आपको यहाँ अवश्य पता होगा, कि भारत सरकार दिन प्रति दिन Crypto को लेकर हमेशा समय-2 पर कुछ न कुछ वह Update देती रहती हैं, लेकिन आपको यह भी पता होगा कि इस Crypto Currency पर भारत सरकार की कड़ी नजर बनी रहती हैं, लेकिन Finance Minister Nirmala Sitharaman ने वर्तमान में Crypto TDS को लागू होने का वह अनाउंस कर चुके थे।
जिसके लिए Nirmala Sitharaman ने हाल ही में कुछ महीने पहले ही Crypto पर 30% Tax भरने की बात कही हैं, जिसके लिए Crypto पर Tax 1 April से शुरू भी हो चूका हैं, इसके वजह से ही भारत में अब बहुत सारे Crypto निवेशकों को Loss देखने को मिला हैं, क्योंकि अगर देखा जाये तो यह 30% Tax बहुत ही ज्यादा हैं।
Table of Contents
मान लो अगर आपने 100 रूपये कमाएं जिसमे से सरकार आपसे 30 रूपये Tax के रूप में ले ले, इसका मतलब यह है कि यहाँ पर अब Crypto Currency में निवेश पर अब एक तरह से दबाव बनाने जैसा ही हैं।
किसी भी सरकारी नौकरी की अपडेट जानने के लिए क्लिक करे : Competition Kendra
आपको जानकारी के लिए बता दे कि 1 July 2022 से ही, भारत सरकार ने Virtual Digital Assets (VDAs) कि बिक्री हों या फिर हो Transaction लेकिन 1% TDS Charge कर रहा हैं, जिसके लिए Crypto Currency भी एक तरह से Virtual Digital Assets होने के द्वारा ही इस पर भी 1% Crypto TDS लग ही रहा हैं, तो अब आगे जानते हैं, कि आखिर Cryptp TDS क्या होता हैं? और अपने भारत में यह Crypto पर TDS कैसे लगेगा और किन पर Crypto TDS नही देना पड़ेगा।
Crypto TDS क्या हैं?
आपको सबसे पहले यह जान लेना हैं कि TDS का Full form क्या हैं, जो कि Tax Deducted at Source होता हैं, लेकिन जब भी आप इस virtual digital assets का transaction करते हैं, तो उस समय सरकार आपसे तुरन्त ही TDS चार्ज ले लेती हैं, जिसका यहाँ पर मतलब यह होता हैं, कि आप Crypto के लिए जैसे ही Transaction करते हैं, उसमे से 1% TDS तुरन्त कट कर सरकार को चला जाता हैं।
also read : Top 3 Cryptocurrency Under 100 Rupees to Buy पूरी जानकारी {Best 2024}
आपको बता दे कि सरकार TDS Charge करने का केवल यही कारण होता हैं, कि सरकार के पास आपके लगभग सभी Crypto Transaction का एक Record रखना होता हैं, लेकिन यहाँ पर जैसा कि आप यह भी जानते होंगे कि Crypto Currency पर किसी भी तरह से सरकार का कोई Control नही होता हैं, लेकिन फिर भी TDS के द्वारा सरकार आपके लगभग सभी Transaction का एक Record अवश्य रखती हैं, जिसके लिए आप इसे एक Advance Tax System भी कहा सकते हैं।
Crypto DTS काम कैसे करता हैं?
जब भी आप किसी Crypto Currency में निवेश करते हैं, तो उसके लिए आपको कोई न कोई Crypto Exchange का आप अवश्य ही उपयोग करते होंगे, जिससे की आप Crypto Currency के द्वारा ही आप रूपये को Crypto Currency में Exchange करते हैं, इसी प्रोसेस से एक भारतीय बैंक और Crypto Exchange आपस में जुड़े होते हैं, जिसके जरिए ही हमे Exchange पर Deposit और साथ ही Withdraw का भी पता लगता हैं।
मान लो अगर आप कोई Crypto Coin को बेचना चाहते हैं, तब TDS Charge Apply होगा, लेकिन उस समय पर Crypto Exchange Company Sell Transaction पर 1% TDS Charge काट लिया जाता हैं, जो कि TDS Company बाद में सरकार के पास Exchange Company चूका देती हैं, लेकिन आपको यहाँ पर ध्यान यह भी देना हैं, कि TDS Charge फिर बेचनें पर ही लगता हैं, ना कि खरीदने पर लगता हैं।
मान लो आप जिस भी Crypto Exchange Company आपसे TDS Charge लेगा वह आपको आपके ही Email पर एक Transaction Note या फिर Tax Invoice को भेजगा, जिसमे कि उसमे आपको सभी चार्ज की डिटेल देखने की भी जायेगी और यही आपका वह Document TDS Charge Proof होगा।
also read : Smart Coin Hindi | क्या है स्मार्ट कॉइन जाने हिन्दी में Best 2024
किन Crypto पर TDS नही लगेगा?
मान लो अगर आपके साल भर की Virtual Digital Asset यानी कि VDAs के Transaction 10 हजार रूपये से अगर कम होगा तो उस केस में आपसे TDS Charge नही लगेगा, लेकिन इसी जगह अगर एक साल की Transaction 10 हजार रूपये से अगर ज्यादा हो जाती हैं, तो ऐसे में आपको 1% TDS को भरना पड़ेगा।
FAQ Crypto TDS
Q. क्या क्रिप्टो पर टीडीएस लागू है?
Ans : 1 जुलाई, 2022 से, क्रिप्टो लेनदेन 1% टीडीएस के अधीन हैं । क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर टीडीएस काटा जाता है और केंद्र सरकार को जमा किया जाता है।
Q. TDS कब काटा जाता है?
Ans : सैलरी हर महीने दी जाती है इसलिए आपका एंप्लॉयर हर महीने आपकी सैलरी से टीडीएस काटा जाता है।
Q. TDS क्यों कटता है?
Ans : यह सरकार को यह तय करने में मदद करता है कि सभी एलिजिबल इनकम टैक्स पर टैक्स लगाया जाए। टीडीएस का मतलब है टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स यानी स्रोत पर कर कटौती।
हमारा यह आर्टिकल Crypto TDS पसंद आय है तो कमेन्ट ओर शेयर जरूर करे । क्रिप्टो करेंसी से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेन्ट में पूछ सकते है।
More About crypto
आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇
Binance Coin BNB : बाइनेस कोइन बीएनबी के बारे मे जाने Best 2024
Apecoin Crypto Currency क्या है और इसका भविष्य क्या हैं? Best 2024
Binance क्या है, इसमे अकाउंट कैसे बनाएँ और पैसे कैसे कमाए, Best 2024
दिल से आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Crypto TDS) को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया।